Vidhan Sabha Results 2018: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले कांग्रेस ने इस बार शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Election Results) में तो कांग्रेस ने भाजपा को बुरी तरह हरा दिया है. एमपी (MP Election Results) और राजस्थान (Rajasthan Election Results) में कांटे की टक्कर चल रह है. पिछले साल इसी दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस के प्रेसीडेंट बने थे और आज के दिन कांग्रेस चुनाव परिणाम में आगे दिख रही है.
Rajasthan Elections Results 2018 Live: रुझानों में बहुमत से 6 सीट कम है कांग्रेस, बीजेपी नेता हुए मायूस
राजस्थान में नतीजों से पहले अशोक गहलोत का हमला- कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे
छत्तीसगढ़ में पिछले 15 साल से भाजपा की सरकार है. जहां इस बार कांग्रेस ने भाजपा को बुरी तरह हराया है. बाकी राजस्थान और मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की कांटे की टक्कर है. कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि 15 साल बाद कांग्रेस फिर वापसी करेगी या फिर शिवराज सिंह चौहान फिर कमाल करेगी. राजस्थान में पिछले 5 साल से भाजपा है. इस बार यहां भी कांग्रेस-भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है.
देेखें VIDEO:
Rajasthan Elections Results 2018 Live: रुझानों में बहुमत से 6 सीट कम है कांग्रेस, बीजेपी नेता हुए मायूस
Sachin Pilot,Congress: Rahul Gandhi became party president exactly a year ago this day, so this result is a gift for him. Congress will form Govt in three states #AssemblyElection2018 pic.twitter.com/WwDL5tgP0o
— ANI (@ANI) December 11, 2018
सचिन पायलट ने तीनों राज्य में सरकार बनाने का भरोसा देते हुए कहा- आज ही के दिन राहुल गांधी पार्टी के प्रेसीडेंट बने थे. एक साल बाद ये रिजल्ट उनके लिए तोहफा है. कांग्रेस तीनों राज्य में सरकार बनाएगी. राजस्थान विधानसभा चुनावों की बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा- 'ट्रेंड्स बता रहे हैं कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार बना रही है. पिछले साल हमारी 21 सीट्स थीं. आखिरी नंबर्स का इंतजार है. कांग्रेस लीडरशिप और एमएलए तय करेगी कि कौन क्या रोल प्ले करेगा.'Sachin Pilot, Congress: Trends make it clear that Congress is forming Govt in #Rajasthan with full majority, we had 21 seats last time. We should wait for the final numbers. Congress leadership and MLAs will decide who will get what role pic.twitter.com/H4yvc5JEeK
— ANI (@ANI) December 11, 2018
राजस्थान में नतीजों से पहले अशोक गहलोत का हमला- कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे
छत्तीसगढ़ में पिछले 15 साल से भाजपा की सरकार है. जहां इस बार कांग्रेस ने भाजपा को बुरी तरह हराया है. बाकी राजस्थान और मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की कांटे की टक्कर है. कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि 15 साल बाद कांग्रेस फिर वापसी करेगी या फिर शिवराज सिंह चौहान फिर कमाल करेगी. राजस्थान में पिछले 5 साल से भाजपा है. इस बार यहां भी कांग्रेस-भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है.
देेखें VIDEO:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं