विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2018

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित 5 राज्यों में चुनाव का शंखनाद : जानें नामांकन और वोटिंग की कब है तारीख

इन 5 राज्यों के चुनाव काफी अहम हैं क्योंकि इसके बाद सीधे लोकसभा चुनाव होने हैं इसलिए इन विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल की तरह भी देखा जा रहा है. 

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित 5 राज्यों में चुनाव का शंखनाद : जानें नामांकन और वोटिंग की कब है तारीख
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव
आचार संहिता लागू
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा शनिवार को कर दी है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "राजस्थान और तेलंगाना में एक ही दिन सात दिसंबर को मत डाले जाएंगे. वहीं मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को चुनाव होंगे।"उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे." इसके साथ आज से ही इन राज्यों में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है. गौरतलब है कि इन 5 राज्यों के चुनाव काफी अहम हैं क्योंकि इसके बाद सीधे लोकसभा चुनाव होने हैं इसलिए इन विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल की तरह भी देखा जा रहा है. 

सभी राज्यों की सीटों का ब्यौरा
  1. छत्तीसगढ़ में कुल सीटें : 90, एससी के लिए आरक्षित सीटें- 10, एसटी के लिए आरक्षित सीटें- 29
  2. मध्य प्रदेश में कुल सीटें : 230, एससी के लिए आरक्षित सीटें- 35, एसटी के लिए आरक्षित सीटें- 47
  3. राजस्थान में कुल सीटें : 200, एससी के लिए आरक्षित सीटें- 34, एसटी के लिए आरक्षित सीटें- 25
  4. तेलंगाना में कुल सीटें : 119, एससी के लिए आरक्षित सीटें- 19, एसटी के लिए आरक्षित सीटें-12
  5. मिजोरम में कुल सीटें : 40, एससी के लिए आरक्षित सीटें-0, एसटी के लिए आरक्षित सीटें- 39

मतदाताओं की लिस्ट कब होगी जारी
  1. छत्तीसगढ़- 27 अक्टूबर
  2. मध्य प्रदेश- 27 अक्टूबर
  3. मिजोरम- 27 अक्टूबर
  4. राजस्थान- 28 अक्टूबर
  5. तेलंगाना- 12 नवंबर

कितने होंगे पोलिंग स्टेशन
  1. छत्तीसगढ़- 23,632
  2. मध्य प्रदेश- 65,341 
  3. मिजोरम- 1,164
  4. राजस्थान- 51,796 
  5. तेलंगाना- 32,574

छत्तीसगढ़ के पहले चरण की 18 सीटों के लिए कार्यक्रम
  1. अधिसूचना जारी होगी- 16.10.2018
  2. नामांकन की आखिरी दिन - 23.10.2018
  3. नामांकन की जांच- 24.10.2018
  4. नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 26.10.2018 
  5. मतदान की तारीख- 12.11.2018
  6. नतीजे आएंगे- 11.12.2018 

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए कार्यक्रम
  1. अधिसूचना जारी होगी-26.10.2018
  2. नामांकन की आखिरी दिन- 02.11.2018
  3. नामांकन की जांच-03.11.2018
  4. नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन-05.11.2018
  5. मतदान की तारीख-20.11.2018
  6. नतीजे आएंगे-11.12.2018

मध्य प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम
  1. अधिसूचना जारी होगी-02.11.2018
  2. नामांकन की आखिरी दिन- 09.11.2018 
  3. नामांकन की जांच- 12.11.2018
  4. नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 14.11.2018 
  5. मतदान की तारीख- 28.11.2018 
  6. नतीजे आएंगे- 11.12.2018 

राजस्थान का चुनाव कार्यक्रम
  1. अधिसूचना जारी होगी- 12.11.2018 
  2. नामांकन की आखिरी दिन- 19.11.2018 
  3. नामांकन की जांच- 20.11.2018 
  4. नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 22.11.2018
  5. मतदान की तारीख- 07.12.2018
  6. नतीजे आएंगे- 11.12.2018 

मिजोरम का चुनाव कार्यक्रम
  1. अधिसूचना जारी होगी- 02.11.2018
  2. नामांकन की आखिरी दिन- 09.11.2018
  3. नामांकन की जांच- 12.11.2018
  4. नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 14.11.2018 
  5. मतदान की तारीख- 28.11.2018
  6. नतीजे आएंगे- 11.12.2018 

तेलंगाना का चुनाव कार्यक्रम
  1. अधिसूचना जारी होगी- 12.11.2018 
  2. नामांकन की आखिरी दिन- 19.11.2018
  3. नामांकन की जांच- 20.11.2018 
  4. नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 22.11.2018
  5. मतदान की तारीख- 07.12.2018
  6. नतीजे आएंगे- 11.12.2018 


VIDEO: MP सहित 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: