
त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष बिप्लव कुमार देब
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
त्रिपुरा में पिछले 25 साल से लेफ्ट की सरकार है
इस बार बीजेपी उन्हें तगड़ी चुनौती देती नज़र आ रही है
2014 के बाद पंचायत चुनाव में बीजेपी को 221 सीटें मिली है: बिप्लव कुमार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिप्लव कुमार देब ने कहा कि त्रिपुरा में पहले से ही बदलाव के मूड है. कांग्रेस कैडर आधारित पार्टी नहीं है और उसका गांव में कोई आधार नहीं है. त्रिपुरा की जनता राजनीतिक रूप से जागरूक है और 2014 के बाद पंचायत चुनाव में बीजेपी को 221 सीटें मिली है.
उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए हमने कड़ी मेहनत की है और यह एकतरफा चुनाव होंगे. हमें 45-50 सीट की उम्मीद है.
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के नतीजे शनिवार को आएंगे. त्रिपुरा में 18 फरवरी को वोट डाले गए थे जबकि नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. इन सभी राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं लेकिन किसी ना किसी कारण से तीनों राज्यों में 59-59 सीटों पर ही मतदान हुए थे.
VIDEO: कौन जीतेगा त्रिपुरा ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं