बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह( फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिनी दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. उनका यह दौरा राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हो रहा.सोमवार को दौरे के दूसरे दिन अमित शाह राज्य के कई इलाकों में सभाएं करेंगे. वह एक बजे रीवा और फिर साढ़े तीन बजे डिंडोरी में सभा को संबोधित करेंगे.वहीं फिर शाम को छह बजे जबलपुर में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति समझाएंगे. फिर इसके बाद पार्टी नेताओं से रूबरू होते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रात 8:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें-तेलंगाना में गरजे अमित शाह: चंद्रशेखर राव सरकार हर मोर्चे पर असफल रही, BJP ही ओवैसी से लड़ सकती है
एमपी की जीत को सुनामी में बदलेंगे
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतकर आंधी उत्पन्न करें, ताकि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इसे सूनामी में बदला जा सके. प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं और इस साल 28 नवंबर को चुनाव होना है. भाजपा पिछले करीब 15 साल से प्रदेश में सत्ता में है और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इसे लगातार चौथी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में अंगद का पैर बनी भाजपा की सरकार
शाह ने कहा, 'मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में विजय इतनी प्रचंड हो कि इस विजय से ऐसी आंधी उत्पन्न हो जो वर्ष 2019 सूनामी में बदल दे और वह सूनामी बंगाल, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु एवं केरल के साथ पूरे भारत वर्ष के अंदर भाजपा का झंडा फहराये.' जनसंघ से लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयासों को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'हम मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐसी विजय बनाएं, जो बाद में 2019 का विजय और इसके बाद 50 साल तक पंचायत से लेकर संसद तक भाजपा का झंडा फहराता रहे. ऐसी विजय चाहिए और ऐसी विजय प्राप्त करनी है. सीधी-साधी विजय नहीं चलेगी.'
वीडियो-छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, BJP में शामिल हुए रामदयाल उइके
यह भी पढ़ें-तेलंगाना में गरजे अमित शाह: चंद्रशेखर राव सरकार हर मोर्चे पर असफल रही, BJP ही ओवैसी से लड़ सकती है
एमपी की जीत को सुनामी में बदलेंगे
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतकर आंधी उत्पन्न करें, ताकि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इसे सूनामी में बदला जा सके. प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं और इस साल 28 नवंबर को चुनाव होना है. भाजपा पिछले करीब 15 साल से प्रदेश में सत्ता में है और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इसे लगातार चौथी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में अंगद का पैर बनी भाजपा की सरकार
शाह ने कहा, 'मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में विजय इतनी प्रचंड हो कि इस विजय से ऐसी आंधी उत्पन्न हो जो वर्ष 2019 सूनामी में बदल दे और वह सूनामी बंगाल, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु एवं केरल के साथ पूरे भारत वर्ष के अंदर भाजपा का झंडा फहराये.' जनसंघ से लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयासों को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'हम मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐसी विजय बनाएं, जो बाद में 2019 का विजय और इसके बाद 50 साल तक पंचायत से लेकर संसद तक भाजपा का झंडा फहराता रहे. ऐसी विजय चाहिए और ऐसी विजय प्राप्त करनी है. सीधी-साधी विजय नहीं चलेगी.'
वीडियो-छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, BJP में शामिल हुए रामदयाल उइके
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं