विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2018

राहुल गांधी के इंटरव्यू को बीजेपी ने बताया 'पेड न्यूज', चुनाव आयोग से की शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के एक इंटरव्यू लिए कांग्रेस और उसके अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग से संपर्क किया.

राहुल गांधी के इंटरव्यू को बीजेपी ने बताया 'पेड न्यूज', चुनाव आयोग से की शिकायत
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के एक इंटरव्यू लिए कांग्रेस और उसके अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग से संपर्क किया और दावा किया कि यह पेड न्यूज का "चमकदार उदाहरण" है. दरअसल, हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैदराबाद में एक स्थानीय दैनिक अखबार को अपना इंटरव्यू दिया था. 

पत्रकार ने पूछा- PM मोदी ने क्यों नहीं की एक भी प्रेस कांफ्रेंस तो अमित शाह करने लगे टाल-मटोल

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, मुख्तार अब्बास नकवी और बीजेपी के मीडिया प्रभारी अनिल बलुनी समेत एक प्रतिनिधिमंडल ने हैदराबाद से प्रकाशित साक्षात्कार की एक प्रति संलग्न करते हुए चुनाव आयोग में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया और कहा, "साक्षात्कार के माध्यम से रिपोर्टिंग ... पेड न्यूज का चमकता हुआ उदाहरण है. "

रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी का छापा, वकील ने कहा- चुनाव के चलते साजिश

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तेलंगाना और राजस्थान में मतदान से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने अपने इंटरव्यू के माध्यम से जो वास्त में एक पेड न्यूज था, मतदाताओं और चुनावी प्रक्रिया को भी प्रभावित करने की कोशिश की है. यह चुनावी सुधारों का उल्लंघन है. 

नकवी ने आगे कहा राहुल गांधी ने अपने इंटरव्यू में एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए दावा किया है कि कांग्रेस सभी 5 राज्यों में चुनाव जीत रही है और बीजेपी हार रही है. 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले - मोदी के भारत में ईवीएम के पास रहस्यमयी शक्तियां

उन्होंने कहा, 'यह इंटरव्यू पेड न्यूज की श्रेणी में आता है. नियम के अनुसार मतदान से 48 घंटे पहले कोई चुनाव प्रचार या इस तरह के साक्षात्कार नहीं दिए जा सकते हैं. राहुल गांधी ने जानबूझकर मतदाताओं और चुनाव की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की. हम राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग करते हैं. 


वीडियो- पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com