विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

उत्तराखंड चुनाव 2017: सहसपुर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय हारे

उत्तराखंड चुनाव 2017: सहसपुर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय हारे
किशोर उपाध्याय ऋषिकेश से चुनाव लड़ना चाहते थे
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 की वोटों की गिनती जारी है. सहसपुर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय गए हैं. वे 2002 और 2007 में टिहरी सीट से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2012 में दिनेश धनै के हाथों उन्‍हें हार का समाना करना पड़ा. इस बार किशोर ने टिहरी छोड़ सहसपुर से भाग्य आजमाया. उनके सामने उन्हीं की पार्टी के बागी अर्येंद्र शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उन्हें चुनौती दी.

टिहरी से टिकट नहीं मिलने पर किशोर उपाध्याय ऋषिकेश से चुनाव लड़ना चाहते थे, पर राजपाल खरोला का पलड़ा भारी होने के चलते उन्हें अंतिम समय में सहसपुर भेजा गया. टिहरी के रहने वाले किशोर के लिए सहसपुर बिल्कुल नई सीट है. ऐसे में किशोर को सहसपुर विधानसभा में बाहरी होने का विरोध भी झेलना पड़ा क्योंकि सहसपुर सीट पर चुनाव लड़े सभी प्रमुख उम्मीदवार सहसपुर के ही रहने वाले हैं.
 किशोर उपाध्याय के लिए इस बार जीत पार्टी में अपना कद बनाए रखने के लिए भी अहम थी. 15 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज की गई थी. इस बार प्रदेश में कुल 68 फीसदी मतदान हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kishore Upadhyaya, Sahaspur, Uttarakhand Poll 2017, Assembly Election Result 2017, विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम, Assembly Polls 2017 Results, Uttrakhand Assembly Poll 2017, विधानसभा चुनाव परिणाम, विधानसभा चुनाव परिणाम 2017, Assembly Election Results, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017, Khabar Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com