
योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर से पांच बार से बीजेपी के सांसद हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आदित्यनाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी ने उतारे प्रत्याशी
इसे योगी आदित्यनाथ की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा
गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने इसका खंडन किया है
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू युवा वाहिनी के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा है कि बीजेपी ने संगठन के संस्थापक योगी आदित्यनाथ का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग चाहते थे कि बीजेपी, योगी आदित्यनाथ को राज्य के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करे लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया. पार्टी ने उनको चुनाव प्रबंधन कमेटी में शामिल नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि आदित्यनाथ ने चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों की सूची दी थी, लेकिन बीजेपी ने उनमें से केवल दो ही लोगों को टिकट दिया. उनके मुताबिक अब और अपमान नहीं सहा जाएगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश की 64 सीटों पर यह संगठन बीजेपी के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारेगा.
इस संबंध में योगी आदित्यनाथ ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है, ''हिंदू युवा वाहिनी का हर सदस्य पूरे राज्य में बीजेपी और राष्ट्रवादी मिशन का समर्थन करेगा. कोई जहां भी जाना चाहता है, जा सकता है लेकिन इस संगठन के दायरे के तहत केवल राष्ट्रवाद का काम ही किया जा सकता है. मैं पूरे राज्य में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करूंगा. राज्य की सभी 403 सीटों पर हम बीजेपी का सहयोग करेंगे. बीजेपी निश्चित रूप से इस बार सरकार बनाने जा रही है और राष्ट्र विरोधी तत्वों का पर्दाफाश करेंगे.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
योगी आदित्यनाथ, बीजेपी, अमित शाह, हिंदू युवा वाहिनी, Yogi Adityanath, BJP, Amit Shah, Hindu Yuva Vahini