प्रतीकात्मक चित्र
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ कैबिनेट में मंत्री रहे नारद राय ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का दामन थाम लिया. वह सपा में मुलायम और शिवपाल यादव के करीबी समझे जाते थे. बसपा में हाल ही में शामिल हुए विधान परिषद सदस्य अंबिका चौधरी ने नारद राय के बसपा में शामिल होने की पुष्टि करते हुए बताया कि नारद राय को बसपा ने बलिया सदर से उम्मीदवार बनाया है. नारद राय अखिलेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग, खेलकूद, विज्ञान और तकनीकी विभाग के कैबिनेट मंत्री रह चुके थे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था.
लखनऊ में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने नारद राय को बसपा की सदस्यता दिलाई. राय ने कहा कि सपा में जब मुलायम का ही सम्मान नहीं है, तब वहां रहने का कोई मतलब नहीं था. उन्होंने कहा कि सपा अपनी नीतियों से भटक गई है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिस तरह का व्यवहार अपने पिता के साथ किया, वह काफी दुखद है. ऐसा नहीं होना चाहिए था.
उल्लेखनीय है कि कभी शिवपाल की पहल पर बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल (कौएद) का सपा में विलय हो गया था, लेकिन अखिलेश को यह मंजूर नहीं हुआ. मुलायम के झुकने के बाद विलय वापस ले लिया गया. मुख्तार अंसारी और अफजल अंसारी परिवार सहित अब बसपा में शामिल हो गए हैं. अंसारी बंधुओं की भले ही आपराधिक छवि रही हो, लेकिन ये पूर्वांचल में गहरी पैठ रखने वाले नेता हैं. (इनपुट एजेंसियों से)
लखनऊ में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने नारद राय को बसपा की सदस्यता दिलाई. राय ने कहा कि सपा में जब मुलायम का ही सम्मान नहीं है, तब वहां रहने का कोई मतलब नहीं था. उन्होंने कहा कि सपा अपनी नीतियों से भटक गई है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिस तरह का व्यवहार अपने पिता के साथ किया, वह काफी दुखद है. ऐसा नहीं होना चाहिए था.
उल्लेखनीय है कि कभी शिवपाल की पहल पर बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल (कौएद) का सपा में विलय हो गया था, लेकिन अखिलेश को यह मंजूर नहीं हुआ. मुलायम के झुकने के बाद विलय वापस ले लिया गया. मुख्तार अंसारी और अफजल अंसारी परिवार सहित अब बसपा में शामिल हो गए हैं. अंसारी बंधुओं की भले ही आपराधिक छवि रही हो, लेकिन ये पूर्वांचल में गहरी पैठ रखने वाले नेता हैं. (इनपुट एजेंसियों से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नारद राय, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, यूपी चुनाव 2017, Narad Rai, BSP, Samajwadi Party, UP Polls 2017, Khabar Assembly Polls 2017