
साक्षी महाराज ने बीजेपी की भारी बढ़त पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. (फाइल फोटो)
यूपी में रुझानों के लिहाज से बीजेपी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ती दिख रही है. लिहाजा बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस कड़ी में बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने कहा है कि यूपी में 20-22 प्रतिशत दलित समाज, 27 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग है. इसलिए बीजेपी को चाहिए कि इस बार किसी दलित या ओबीसी वर्ग में से किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.
हालांकि इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता अमन सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने का फैसला बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करता है.
हालांकि इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता अमन सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने का फैसला बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
साक्षी महाराज, बीजेपी, Sakshi Maharaj, BJP, यूपी चुनाव 2017, Khabar Assembly Poll 2017, UP Poll 2017