अमेठी सीट पर सपा के गायत्री प्रजापति को बीजेपी के गरिमा सिंह से हार का सामना करना पड़ा (फाइल फोटो)
यूपी में चुनाव परिणाम आने से पहले ही अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री पद संभाल रहे गायत्री प्रजापति का नाम सुर्खियों में था. गैंगरेप मामले के आरोपी गायत्री प्रजापति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था. गायत्री प्रजापति सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ सर्वोच्च अदालत ने सख्ती दिखाते हुए मामला दर्ज करने को कहा था. गायत्री यूपी की अमेठी विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे. अपनी विधानसभा सीट में वोटिंग के बाद से ही गायत्री प्रसाद फरार चल रहे हैं.
यूपी में पूरे चुनाव के दौरान गायत्री प्रजापति का मामला चर्चा में रहा और विपक्षी पार्टियों, खासकर बीजेपी ने इस पर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. शनिवार को चुनाव परिणाम के दिन इस बात को लेकर लोगों में गायत्री प्रजापति का राजनीतिक भविष्य जानने को लेकर काफी उत्सुकता थी. शुरुआत के राउंड में गायत्री बढ़त बनाए हुए थे. हालांकि यह सिलसिला ज्यादा देर नहीं चला और जल्द ही वे बीजेपी के गरिमा सिंह से पिछड़ते गए. चुनाव में आखिरकार गरिमा सिंह ने ही जीत हासिल की और गायत्री प्रजापति दूसरे स्थान पर रहे. गरिमा सिंह ने 63 हजार से अधिक वोट लेकर यह सीट जीती जबकि गायत्री प्रसाद को 58 हजार से कुछ अधिक वोट मिले. यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद अमेठी सीट पर इन दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी 'दोस्ताना मुकाबले' में थे. जहां सपा से गायत्री प्रसाद प्रत्याशी उम्मीदवार थे जबकि कांग्रेस पार्टी से संजय सिंह की दूसरी पत्नी अमिता सिंह मैदान में थीं. अमिता सिंह यहां से बसपा प्रत्याशी के बाद चौथे स्थान पर रहीं और उन्हें 20 हजार के आसपास वोट ही मिल पाए. गौरतलब है कि अमेठी सीट से चुनाव जीतीं गरिमा सिंह, संजय सिंह की पहली पत्नी हैं.
यूपी में पूरे चुनाव के दौरान गायत्री प्रजापति का मामला चर्चा में रहा और विपक्षी पार्टियों, खासकर बीजेपी ने इस पर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. शनिवार को चुनाव परिणाम के दिन इस बात को लेकर लोगों में गायत्री प्रजापति का राजनीतिक भविष्य जानने को लेकर काफी उत्सुकता थी. शुरुआत के राउंड में गायत्री बढ़त बनाए हुए थे. हालांकि यह सिलसिला ज्यादा देर नहीं चला और जल्द ही वे बीजेपी के गरिमा सिंह से पिछड़ते गए. चुनाव में आखिरकार गरिमा सिंह ने ही जीत हासिल की और गायत्री प्रजापति दूसरे स्थान पर रहे. गरिमा सिंह ने 63 हजार से अधिक वोट लेकर यह सीट जीती जबकि गायत्री प्रसाद को 58 हजार से कुछ अधिक वोट मिले. यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद अमेठी सीट पर इन दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी 'दोस्ताना मुकाबले' में थे. जहां सपा से गायत्री प्रसाद प्रत्याशी उम्मीदवार थे जबकि कांग्रेस पार्टी से संजय सिंह की दूसरी पत्नी अमिता सिंह मैदान में थीं. अमिता सिंह यहां से बसपा प्रत्याशी के बाद चौथे स्थान पर रहीं और उन्हें 20 हजार के आसपास वोट ही मिल पाए. गौरतलब है कि अमेठी सीट से चुनाव जीतीं गरिमा सिंह, संजय सिंह की पहली पत्नी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विधानसभा चुनाव 2017, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम, Assembly Poll 2017, Up Assembly Poll Result, UP Assembly Poll 2017, गायत्री प्रजापति, सपा, गरिमा सिंह, अनिता सिंह, Gayatri Prajapati, SP, Garima Singh, Amita Singh, Election News In Hindi