
अमेठी सीट पर सपा के गायत्री प्रजापति को बीजेपी के गरिमा सिंह से हार का सामना करना पड़ा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शुरुआती राउंड में आगे चल रहे थे सपा प्रत्याशी गायत्री
बीजेपी की गरिमा सिंह ने इस सीट पर जीत हासिल की
कांग्रेस पार्टी से अमिता सिंह भी चुनावी मैदान में थीं
यूपी में पूरे चुनाव के दौरान गायत्री प्रजापति का मामला चर्चा में रहा और विपक्षी पार्टियों, खासकर बीजेपी ने इस पर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. शनिवार को चुनाव परिणाम के दिन इस बात को लेकर लोगों में गायत्री प्रजापति का राजनीतिक भविष्य जानने को लेकर काफी उत्सुकता थी. शुरुआत के राउंड में गायत्री बढ़त बनाए हुए थे. हालांकि यह सिलसिला ज्यादा देर नहीं चला और जल्द ही वे बीजेपी के गरिमा सिंह से पिछड़ते गए. चुनाव में आखिरकार गरिमा सिंह ने ही जीत हासिल की और गायत्री प्रजापति दूसरे स्थान पर रहे. गरिमा सिंह ने 63 हजार से अधिक वोट लेकर यह सीट जीती जबकि गायत्री प्रसाद को 58 हजार से कुछ अधिक वोट मिले. यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद अमेठी सीट पर इन दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी 'दोस्ताना मुकाबले' में थे. जहां सपा से गायत्री प्रसाद प्रत्याशी उम्मीदवार थे जबकि कांग्रेस पार्टी से संजय सिंह की दूसरी पत्नी अमिता सिंह मैदान में थीं. अमिता सिंह यहां से बसपा प्रत्याशी के बाद चौथे स्थान पर रहीं और उन्हें 20 हजार के आसपास वोट ही मिल पाए. गौरतलब है कि अमेठी सीट से चुनाव जीतीं गरिमा सिंह, संजय सिंह की पहली पत्नी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विधानसभा चुनाव 2017, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम, Assembly Poll 2017, Up Assembly Poll Result, UP Assembly Poll 2017, गायत्री प्रजापति, सपा, गरिमा सिंह, अनिता सिंह, Gayatri Prajapati, SP, Garima Singh, Amita Singh, Election News In Hindi