विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2017

'सूखे' बुंदेलखंड में खिला कमल, सभी 19 सीटें जीत बीजेपी ने रचा इतिहास

'सूखे' बुंदेलखंड में खिला कमल, सभी 19 सीटें जीत बीजेपी ने रचा इतिहास
झांसी: बुंदेलखंड देश का वह इलाका है, जिसका ज़िक्र आते ही सूखा, किसान आत्महत्या, पलायन, बदहाली, बेरोज़गारी की तस्वीर आंखों के सामने उभर आती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इसी सूखे बुंदेलखंड में कमल खिल गया है. कभी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का गढ़ रहा यह इलाका अब पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की झोली में समा गया है.

बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश के सात और मध्य प्रदेश के छह जिलों को मिलाकर बनता है. उत्तर प्रदेश के हिस्से के सात जिलों - झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा व कर्बी (चित्रकूट) - में विधानसभा की 19 सीटें आती हैं, और इस बार के विधानसभा चुनाव में सभी 19 पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

वरिष्ठ पत्रकार बंशीधर मिश्र कहते हैं कि उन्हें याद नहीं आता कि कभी किसी राजनीतिक दल ने इस तरह से जीत दर्ज की हो. उन्होंने कहा, "इस इलाके के लोग बड़ा बदलाव चाहते थे... वे सपा, बसपा का शासन देख चुके थे और अब उन्हें इन दलों से उम्मीद नहीं थी... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत पर किसी तरह का शक नहीं है, लिहाज़ा मतदाताओं ने बीजेपी का एकतरफा साथ दिया..."

बीजेपी को मिली बड़ी जीत के पीछे मिश्र का अपना आकलन है. वह कहते हैं, "यह ऐसा चुनाव रहा, जिसमें पिछड़ा वर्ग एकमुश्त बीजेपी के साथ गया है... मायावती का वोट बैंक उनके पाले से छिटककर बीजेपी की ओर चला गया है... सपा के शासन काल में उनके नेताओं की कारगुज़ारियों को लेकर बढ़ी खीझ के कारण सपा का वोट भी खिसक गया..."

बुंदेलखंड में बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार करने गए मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का कहना है, "बुंदेलखंड की सभी 19 सीटों पर बीजेपी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है... यह विकास की जीत है, साथ ही यह जीत उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो समाज में जातिवाद का विष घोलकर अपना स्वार्थ साधना चाहते हैं..."

पिछले विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड के नतीजों पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि यहां की 19 सीटों में से सपा-बसपा ने छह-छह, कांग्रेस ने चार और बीजेपी ने तीन सीटें जीती थीं, लेकिन बाद में दो स्थानों पर हुए उप-चुनाव में दोनों स्थानों पर बीजेपी को पराजय हाथ लगी थी और सपा की सीट संख्या बढ़कर आठ हो गई थी.

इस क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह का मानना है, "यहां की बड़ी आबादी में सपा के नेताओं को लेकर एक तरफ नाराज़गी थी तो दूसरी ओर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पसंद आ रही है. सपा-बसपा के बढ़ते जातिवाद से लोग छुटकारा पाकर विकास की बाट जोह रहे हैं, इन स्थितियों ने बीजेपी को पूरे बुंदेलखंड में जीत दिलाई है..."

इस क्षेत्र में हुए बीते पांच विधानसभा चुनावों पर गौर करें तो एक बात साफ हो जाती है कि 1991 में बीजेपी को यहां से सर्वाधिक 11 सीटें मिली थीं, और उसके बाद से बीजेपी कभी दहाई के अंक में नहीं पहुंची, जबकि वर्ष 2002-2007 के चुनाव में बसपा ने यहां बढ़त बनाई थी. इस बार पहला मौका है, जब बीजेपी का सभी सीटों पर कब्जा हुआ है.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी चुनाव परिणाम 2017, UP Election Results 2017, विधानसभा चुनाव परिणाम 2017, Assembly Poll Results 2017, बुंदेलखंड, Bundelkhand, बीजेपी, BJP, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com