मणिपुर में चुनाव आयोग की इजाजत के बिना चुनावी विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं.
नई दिल्ली:
चुनाव आयोग ने मणिपुर में कई अखबारों में बिना अनुमति चुनावी विज्ञापन छापने के लिए बीजेपी और आठ समाचार पत्रों को दोषी माना है. आयोग ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए राज्य के बीजेपी पदाधिकारियों और अखबारों के खिलाफ मुकदमा करने को कहा है. आयोग ने कहा है कि 3 मार्च को बीजेपी ने अखबारों और ऑन लाइन संस्करणों में जो चुनावी विज्ञापन दिए उनके लिए आयोग से हरी झंडी नहीं ली थी. सभी चुनावी विज्ञापनों को छपने से पहले आयोग से प्रीसर्टिफिकेशन कराना होता है.
आयोग ने यह भी कहा कि 4 तारीख को कोई ऐसा विज्ञापन नहीं छपेगा जिसकी अनुमति पहले से न हो. आयोग की ओर से बीजेपी और इन अखबारों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन न करने पर नोटिस भी दिया जाएगा.
आयोग ने यह भी कहा कि 4 तारीख को कोई ऐसा विज्ञापन नहीं छपेगा जिसकी अनुमति पहले से न हो. आयोग की ओर से बीजेपी और इन अखबारों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन न करने पर नोटिस भी दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चुनाव आयोग, EC, मणिपुर विधानसभा चुनाव 2017, Manipur Assembly Election 2017, अखबारों में विज्ञापन, Advertisement, Khabar Assembly Polls 2017