विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

पंजाब विधानसभा चुनाव नतीजे : कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत, कैप्टन अमरिंदर बने 'किंग'

पंजाब विधानसभा चुनाव नतीजे : कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत, कैप्टन अमरिंदर बने 'किंग'
पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2017 : कांग्रेस को रुझानों में बहमत, AAP का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं..
नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर जबरदस्‍त जीत दर्ज की है और 10 साल बाद राज्‍य में एक बार फिर पार्टी की वापसी हो रही है. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्‍व में पार्टी को दो तिहाई बहुमत हासिल हुआ है. राज्‍य की 117 सीटों में से कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि बड़ा खिलाड़ी मानी जा रही आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं. हालांकि पहली बार राज्‍य के चुनावों में उतरने वाली किसी पार्टी के लिए यह भी किसी उपलब्धि से कम नहीं है. अकाली-बीजेपी गठबंधन को 18 सीटों से संतोष करना पड़ा है.

एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने के आसार जताए गए थे लेकिन नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में नहीं आए हैं. राज्य में 4 फरवरी को वोटिंग हुई थी. 1145 प्रत्याशी मैदान में थे. करीब एक महीने बाद अब नतीजों आने वाले हैं. राज्य में 117 सीटें हैं और करीब 76.69 फीसदी वोटिंग हुई थी. राज्य के 1.98 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

लांबी सीट पर कैप्टन का कब्जा
सबसे ज्यादा चर्चा लांबी सीट को लेकर है. लांबी सीट से प्रकाश सिंह बादल आगे चल रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह दूसरे स्थन पर है. अमरिंदर सिंह के मुताबिक यह उनका आखिरी चुनाव है.

Punjab Assembly Election Results 2017: पंजाब विधानसभा चुनाव के सबसे तेज़, सबसे सटीक परिणाम पाने के लिए यहां क्लिक करें...


@02:34 - न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से की बात, पंजाब में जीत के लिए बधाई दी.

@02:12 - पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत को देखते हुए कांग्रेस विधायकों की रविवार को दोपहर 2 बजे बैठक होगी, जिसमें राज्य में शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल गठन का फैसला किया जाएगा. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह जानकारी दी.

@02:00 - अकालीदल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने हार स्वीकार की.कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह ने पंजाब में पार्टी की जीत के बारे में कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता राज्य से नशाखोरी को समाप्त करने की होगी. अमरिंदर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "पंजाब के लोगों ने बहुत बड़ा जनादेश दिया है. हमारी प्राथमिकता पंजाब से नशाखोरी समाप्त करने की होगी. मैंने चार सप्ताह में ड्रग्स कारोबार को उखाड़ फेंकने की प्रतिबद्धता जताई है."

@01:10 - अकालीदल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने हार स्वीकार की.

@01:00 - न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से चुनाव जीत गए हैं. 51000 वोटों से जीत दर्ज की.
 
amarinder singh congress pti

@12:10 - कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह कांग्रेस का पुनर्जीवन है. यह तो बस शुरुआत है. कांग्रेस यहीं से आगे बढ़ेगी.
@10:10 - न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अकालीदल के बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा सीट से 6549 वोटों से आगे चल रहे हैं.
 
bikram singh majithia

@10:10 - न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील जाखड़ अबोहर सीट से 3485 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
@10:10 - रुझानों में कांग्रेस 64, अकाली दल गठबंधन 30 पर आगे. आम आदमी पार्टी  को 23 सीटों पर बढ़त
@10:07 - कांग्रेस की बढ़त 65 सीटों पर, अकाली दल गठबंधन 28 सीटों पर आगे चल रहा है. आम आदमी पार्टी  के खाते में 23 सीटें जाती दिख रही हैं.
@09:51 - रुझानों में कांग्रेस 62, अकाली दल गठबंधन 26 जबकि आम आदमी पार्टी  21 सीटों पर आगे
@09:48 - न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के गुरुप्रीत सिंह घुग्गी बटाला सीट से आगे चल रहे है.
@09:43 - रुझानों में कांग्रेस 58 सीटों पर आगे. अकाली दल गठबंधन 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आम आदमी पार्टी को झटका, एक्जिट पोल के उलट नतीजे.
@09:38 - रुझानों में कांग्रेस 55 सीटों पर आगे. अकाली दल गठबंधन 24 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर. आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर आगे.
@09:27 - रुझानों में कांग्रेस 55 सीटों पर आगे. आप और अकाली दल गठबंधन 21 सीटों पर आगे.
@09:31 - रुझानों में कांग्रेस बहुमत के करीब पहुंची. 51 सीटों पर आगे. आप 23 और अकालीदल गठबंधन 15 पर आगे चल रहा है
@09:27 - रुझानों में कांग्रेस 46 सीटों पर आगे. आप 20 और अकालीदल गठबंधन 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
@09:21 - कांग्रेस रुझानों में सबसे आगे, 46 सीटों पर बनाई बढ़त. आप 17 और अकालीदल गठबंधन 11 सीटों पर आगे
@09:19 - कांग्रेस को रुझानों में 42 सीटों पर बढ़त, आप 16 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर. अकालीदल गठबंधन 11 सीटों पर आगे
@09:15 - कांग्रेस को रुझानों में जोरदार बढ़त, कांग्रेस 37, आप 16 और अकालीदल गठबंधन 9 सीटों पर आगे
@09:06 - रुझानों में कांग्रेस 31, आप 11 और अकालीदल गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रहा है.
@09:03 - न्यूज एजेंसी एएनअई के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से 3500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
 
amrinder singh

@09:00 - पंजाब में रुझानों में कांग्रेस 25 सीटों पर बढ़त के साथ पहले नंबर पर, आप 7 और अकालीदल गठबधन 5 पर आगे.
@08:55 - पंजाब में अमृतसर पूर्व सीट से नवजोत सिंह सिद्धू आगे चल रहे हैं.
@08:54 - पंजाब में कांग्रेस 20, अकालीदल गठबंधन 3 और आप 7 सीटों पर आगे..
@08:51 - पंजाब में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 18, अकालीदल गठबंधन 5 और आप 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है..
@08:51 - शुरुआती रुझानों में पंजाब में कांग्रेस 16, अकालीदल गठबंधन 4 और आप 3 सीटों पर आगे..
@08:48 - रुझानों में पंजाब में कांग्रेस 15, अकालीदल गठबंधन 2 और आप 2 सीट पर आगे..
@08:47 - पंजाब में रुझानों में कांग्रेस 14, अकालीदल गठबंधन 2 और आप 2 सीट पर आगे..
@08:46 - पंजाब में रुझानों में कांग्रेस 13, अकालीदल गठबंधन 2 और आप 2 सीट पर आगे..
@08:43 - पंजाब में रुझानों में कांग्रेस 8, अकालीदल गठबंधन 1 और आप 1 सीट पर आगे..
@08:41 - पंजाब से रुझानों में 4 पर कांग्रेस, 1 सीट पर अकालीदल गठबंधन और 1 सीट पर आप आगे चल रही है..
@08:36 न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक लांबी से सीएम प्रकाश सिंह बादल आगे चल रहे हैं...कैप्टन अमरिंदर सिंह दूसरे और आप के जरनेल सिंह तीसरे स्थान पर
 
parkash singh badal

@08:32 - पंजाब से दूसरा रुझान, अकालीदल गठबंधन के पक्ष में
@08:32 - पंजाब में पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में
@8:28 पंजाब में एग्जिट पोल के मुताबिक अच्छी बढ़त मिलने के अनुमान के चलते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर शानदार सजावट...
@8:10 एएनआई के मुताबिक पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू...
@8:09 एएनआई के मुताबिक 54 मतगणना केंद्रों पर 117 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू...
@8:00 वोटों की गिनती शुरू...
@7:53 - शुरुआती रुझान थोड़ी देर में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब चुनाव नतीजे 2017, Punjab Election Results 2017, पंजाब विधानसभा चुनाव नतीजे 2017, Punjab Poll Results 2017, शिरोमणि-अकाली दल, SAD-BJP Alliance, कांग्रेस, Congress, आम आदमी पार्टी, AAP, Khabar Assembly Polls 2017, हिंदी न्यूज, Hindi News, पंजाब इलेक्शन रिजल्ट