विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

केंद्र सरकार के बजट में हमारे किए कामों की ही नकल होगी : सुल्तानपुर में अखिलेश यादव

केंद्र सरकार के बजट में हमारे किए कामों की ही नकल होगी : सुल्तानपुर में अखिलेश यादव
सुल्तानपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे हैं अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली/लखनऊ: कांग्रेस के साथ गठबंधन तय होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सुल्तानपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत की. अखिलेश यादव ने यहां रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में हमारे द्वारा किए गए कामों की नकल ही होगी, क्योंकि जो काम हमने किया वह कोई सरकार नहीं कर सकती. अब लोग ही बताएंगे कि अच्छे दिन कहां हैं.

भाषण के मुख्य अंश
  • उन्होंने आगे कहा कि 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन दी जा रही है.
  • हमने एम्बुलेंस चलाईं
  • हमारी सरकार ने मोबाइल स्कीम शुरू की
  • एक करोड़ लोगों को 1000 रुपये पेंशन देंगे
  • लोग बताएं कि अच्छे दिन कहां है
  • स्मार्ट फोन के लिए 1.40 करोड़ रजिस्ट्रेशन

ज्योतिषी की सलाह पर चुनाव अभियान की शुरुआत के लिए सुल्तानपुर को चुना
गौरतलब है कि यहां पर चुनाव 27 फरवरी को होगा. ऐसे में इस बात पर सवाल उठाया जा रहा है कि पहले और दूसरे दौर की जगह अखिलेश ने पांचवें दौर की सीटों को अपने पहले प्रचार के लिए क्यों चुना. किसी ज्योतिषी की सलाह पर अखिलेश ने इस जगह को अपने चुनावी अभियान का आगाज करने के लिए चुना है. इससे पहले उन्होंने पार्टी की तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 27 उम्मीदवारों की घोषणा की गई. रविवार को अखिलेश यादव ने ही पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया था. इसके बाद अखिलेश बुधवार को लखीमपुर में आयोजित एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे.

तीसरे दौर के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया
यूपी चुनाव के तीसरे दौर के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. तीसरे दौर में 12 जिलों की 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होना है. इनमें कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, ओरैया, कानपुर और लखनऊ जिलों की सीटें हैं. उम्मीदवार 31 जनवरी तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके साथ ही 4 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. 2012 के चुनाव में इन 69 सीटों में सपा को 55 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, वहीं बीएसपी को छह सीटें मिली थी. यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर 11 फ़रवरी से 8 मार्च तक 7 चरणों में चुनाव होने वाले हैं. वोटों की गिनती का काम 11 मार्च को होगा.

समाजवादी पार्टी में लंबे समय तक रहा घमासान
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में पिछले कई दिनों से घमासान जारी था. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश के बीच अध्यक्ष पद से लेकर टिकटों के बंटवारे तक को लेकर कई विवाद थे, जो चुनाव आयोग के फैसले के बाद खत्म हुआ. चुनाव आयोग ने साइकिल चुनाव चिह्न का दावेदार अखिलेश यादव को बताया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, सुल्तानपुर, Samjawadi Party, Akhilesh Yadav, UP Assembly Polls 2017, Khabar Assembly Polls 2017, उत्तर प्रदेश चुनाव 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com