विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

पश्चिम बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से नामांकन भरा

पश्चिम बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से नामांकन भरा
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट से नामांकन पत्र भरा।

बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अलीपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र भरा। इसके बाद दोपहर में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी तथा बीजेपी उम्मीदवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदार चंद्र कुमार बोस ने भी नामांकन पत्र भरा। दोनों ममता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

इस क्षेत्र से किन्नर बॉबी हलदर को लोकजनशक्ति पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016, विधानसभाचुनाव2016, ममता बनर्जी, भवानीपुर, तृणमूल कांग्रेस, West Bengal, West Bengal Assembly Polls 2016, AssemblyPolls2016, Mamata Banerjee, Bhowanipore