विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

चुनावी राज्यों में 57 करोड़ रुपए की अवैध नकदी की गई जब्त

चुनावी राज्यों में 57 करोड़ रुपए की अवैध नकदी की गई जब्त
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में 57 करोड़ रुपए की अवैध नकदी जब्त की गई है। इस मामले में तमिलनाडु अब तक सबसे ऊपर है, जहां 22.75 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। पश्चिम बंगाल और असम में दो चरणों का मतदान संपन्न हो जाने के बीच निर्वाचन आयोग ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य अवैध नकदी जब्त होने के मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां 12.33 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।

प.बंगाल में करीब 11.90 करोड़ रुपए जब्त
पश्चिम बंगाल में करीब 11.90 करोड़ रुपए और केरल में 10.20 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। आयोग के ब्योरे में कहा गया कि पॉन्डीचैरी में करीब 60.88 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। असम और पश्चिम बंगाल में पहले दौर का मतदान चार अप्रैल को हुआ था, जबकि पहले दौर के दूसरे हिस्से का मतदान 11 अप्रैल को हुआ। इसके साथ ही असम में चुनाव संपन्न हो गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में मतदान के पांच दौर अभी बाकी हैं। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 16 मई को एक चरण में मतदान होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव, रुपए, अवैध नकदी, जब्त, Election, Rupee, Illegal Cash, Seized
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com