प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में 57 करोड़ रुपए की अवैध नकदी जब्त की गई है। इस मामले में तमिलनाडु अब तक सबसे ऊपर है, जहां 22.75 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। पश्चिम बंगाल और असम में दो चरणों का मतदान संपन्न हो जाने के बीच निर्वाचन आयोग ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य अवैध नकदी जब्त होने के मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां 12.33 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।
प.बंगाल में करीब 11.90 करोड़ रुपए जब्त
पश्चिम बंगाल में करीब 11.90 करोड़ रुपए और केरल में 10.20 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। आयोग के ब्योरे में कहा गया कि पॉन्डीचैरी में करीब 60.88 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। असम और पश्चिम बंगाल में पहले दौर का मतदान चार अप्रैल को हुआ था, जबकि पहले दौर के दूसरे हिस्से का मतदान 11 अप्रैल को हुआ। इसके साथ ही असम में चुनाव संपन्न हो गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में मतदान के पांच दौर अभी बाकी हैं। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 16 मई को एक चरण में मतदान होगा।
प.बंगाल में करीब 11.90 करोड़ रुपए जब्त
पश्चिम बंगाल में करीब 11.90 करोड़ रुपए और केरल में 10.20 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। आयोग के ब्योरे में कहा गया कि पॉन्डीचैरी में करीब 60.88 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। असम और पश्चिम बंगाल में पहले दौर का मतदान चार अप्रैल को हुआ था, जबकि पहले दौर के दूसरे हिस्से का मतदान 11 अप्रैल को हुआ। इसके साथ ही असम में चुनाव संपन्न हो गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में मतदान के पांच दौर अभी बाकी हैं। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 16 मई को एक चरण में मतदान होगा।