विज्ञापन
This Article is From May 15, 2016

पैसे बांटने की शिकायत मिली, चुनाव आयोग ने कहा- तमिलनाडु की अरवाकुरूची सीट पर वोटिंग अब कल नहीं

पैसे बांटने की शिकायत मिली, चुनाव आयोग ने कहा- तमिलनाडु की अरवाकुरूची सीट पर वोटिंग अब कल नहीं
अरवकुरिची विधानसभा क्षेत्र में अब 23 मई को होगा चुनाव
नयी दिल्ली: तमिलनाडु में अरवकुरिची विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की गैर-कानूनी गतिविधियों और राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं को ‘रिश्वत’ दिए जाने का उल्लेख करते हुए चुनाव आयोग ने वहां की चुनाव की तारीख बदलने का निर्णय लिया।

अब 23 मई को होगी वोटिंग...
संविधान की अनुच्छेद 324 के तहत अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए चुनाव आयोग ने एक आदेश में कहा कि इस विधानसभा सीट पर 16 मई के बजाय अब 23 मई को चुनाव होगा। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक साथ 16 मई को चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने कहा कि अरवकुरिची विधानसभा सीट पर 25 मई को मतों की गिनती होगी।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, अरवकुरिची, विधानसभा चुनाव 2016, Assembly Polls 2016, चुनाव आयोग, Election Commission, Tamil Nadu Polls 2016, Aravakurichi Assembly Constituency
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com