ममता ने बीजेपी को बताया 'भयानक जाली पार्टी', पीएम से कहा हिम्मत है तो गिरफ्तार करें

ममता ने बीजेपी को बताया 'भयानक जाली पार्टी', पीएम से कहा हिम्मत है तो गिरफ्तार करें

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने टीएमसी पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों को लेकर पलटवार करते हुए 'दीदी' ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि वह उन्हें जेल भेजकर दिखाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि वह जेल में रहकर भी भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला था। पीएम के हमले के एक दिन बाद ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी के शब्द उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं। यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के ही स्टाइल में बीजेपी का फुलफॉर्म बताते हुए पार्टी को 'भयानक जाली पार्टी' करार दिया और कहा कि हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करें।

ममता ने मुर्शिदाबाद जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री अकसर झूठ बोलते हैं। वे मुझे जेल में डाल दें। तब भी मैं भारी बहुमत से चुनाव जीतूंगी।' पश्चिम बंगाल में हाल की रैलियों में प्रधानमंत्री ने ममता पर भ्रष्टाचार से समझौता करने और बदलाव के नारे लगाकर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए थे।

एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए 'दीदी' ने कहा, 'मैं सिर ऊंचा करके लड़ती हूं। मैंने आजतक किसी के सामने अपना सिर नहीं झुकाया। अगर प्रधानमंत्री की ऐसी चाहत है तो वे मुझे गिरफ्तार करवा दें, मुझे परवाह नहीं है।' ममता बनर्जी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री की 'घरेलू नौकर' नहीं हैं। यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरएसएस के कार्यकर्ता की तरह बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'बड़े-बड़े भाषण देना आसान होता है, लेकिन लोगों के लिए काम करना मुश्किल। प्रधानमंत्री तो स्वयं सेवक साखा के कार्यकर्ता की तरह बोलते हैं।'

टेरर, मौत और करप्शन
पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा था कि टीएमसी का मतलब है 'टेरर, मौत और करप्शन।' नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारदा स्टिंग ऑपरेशन को टीवी पर दिखाया गया था। यह इतना बड़ा घोटाला था, लेकिन क्या दीदी ने उनके खिलाफ कोई कदम उठाया या उन्हें पार्टी से निष्कासित किया। दीदी ने भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है।' ममता ने माकपा और कांग्रेस की भी आलोचना की, जिन्होंने विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को हराने के लिए गठबंधन किया है।

माकपा-कांग्रेस गठबंधन का मजाक उड़ाते हुए ममता ने कहा कि दोनों दलों के लिए यह अस्तित्व की लड़ाई है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी के गढ़ मुर्शिदाबाद जिले में उन पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के पास खुद से लड़ने की ताकत नहीं है और वह पहचान के संकट से गुजर रही है। इसलिए पुल पार करने के लिए उसे माकपा के साथ की जरूरत है।'

ममता ने कहा, 'माकपा को लोग 34 साल के कुशासन के लिए जानते हैं। दोनों दल (कांग्रेस और माकपा) बेशर्मी से झूठ बोल रहे हैं.. वे काम नहीं करते।'

मैं व्यक्तिगत हमले नहीं करती
प्रधानमंत्री द्वारा उन पर हमला किए जाने पर दुख प्रकट हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कोई भी जब जनता के बीच जाता है तो उसे पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मोदी जी बंगाल आते हैं तो वे मुझ पर व्यक्तिगत हमले करते हैं, जो बहुत ही बुरे होते हैं। लेकिन क्योंकि प्रधानमंत्री मुझ पर हमले करते हैं सिर्फ इसलिए मैं उन पर हमले नहीं करूंगी।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं भले ही किसी का राजनीतिक तौर पर विरोध करती हूं, लेकिन किसी पर व्यक्तिगत हमले नहीं करती। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीपीआई-एम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्जी की राजनीति को पसंद नहीं करती, लेकिन उनके खिलाफ व्यक्तिगत हमले में शामिल नहीं होती।