विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

बिहार की जनता नीतीश को 'ड्रॉप' करेगी : रविशंकर प्रसाद

बिहार की जनता नीतीश को 'ड्रॉप' करेगी : रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद की फाइल फोटो
पटना: केंद्रीय संचार मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि वे तो कॉल ड्रॉप की समस्या सुधारने में लगे हैं, लेकिन बिहार की जनता आने वाले चार महीने के बाद उन्हें (नीतीश) ड्रॉप करने वाली है।

प्रसाद ने कहा, "मैं तो घाटे में चल रहे भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को सुधारने में लगा हूं, परंतु नीतीश अपने नए मित्रों के साथ बिहार को गर्त में ले जा रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि नीतीश आज उन्हीं लोगों के साथ खड़े हैं, जिनके कारण बीएसएनएल की यह दुर्गति हुई है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 2004 में बीएसएनएल 10 हजार करोड़ लाभ में था, परंतु 10 वर्षों के बाद दोबारा जब इस मंत्रालय का काम संभाला तब यह आठ हजार करोड़ रुपये के घाटे में था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि बीएसएनएल को घाटे में किसने पहुंचाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोमवार का दिन देशवासियों के लिए ऐतिहासिक है। पूरे देश में बीएसएनएल का रोमिंग मुफ्त कर दिया गया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश ने केंद्रीय मंत्री प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीएसएनएल का कॉलड्रॉप नहीं थम रहा है और वे लगातार नई घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने सलाह दी कि केंद्रीय मंत्री पहले बीएसएनल की स्थिति में सुधार लाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय संचार मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, रविशंकर प्रसाद, बीएसएनएल, नीतीश कुमार, बिहार चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Telecom Minister, BJP, Ravishankar Prasad, BSNL, Nitish Kumar, Bihar Polls 2015, Assembly Polls 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com