विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2012

यूपी बीजेपी के तीन सचिवों ने दिया इस्तीफ़ा

नई दिल्ली: यूपी की राजनीति में चुनावों से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी में भूचाल आ गया है। पार्टी के तीन सचिवों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। ये तीन सचिव हैं दया शंकर सिंह, संतोष सिंह और अश्विनी त्यागी।

बताया जा रहा है कि तीनों ने राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को पार्टी में महासचिव बनाए जाने पर अपनी नाराजगी के चलते यह कदम उठाया है। पार्टी में वर्षों सेवा करने पर भी कद्र न होने से तीनों नेता नाराज हैं। तमाम पार्टी के नेता कांग्रेस की ही भांति पार्टी में भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है। नेताओं का कहना है कि भाजपा में कुछ अंतर था किंतु अब पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण और कार्यों को देखा नहीं जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Secretaries, UP, BJP, Resigns, यूपी, बीजेपी, सचिव, इस्तीफ़ा, राजनाथ सिंह, पंकज सिंह, भाई भतीजावाद