विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2012

हरिद्वार से 21 जनवरी को अपना अभियान शुरू करेगी टीम अन्ना

देहरादून: टीम अन्ना पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत 21 जनवरी को उत्तराखंड से करेगी।

टीम अन्ना के सदस्य मजबूत लोकपाल विधेयक, भ्रष्टाचार के खिलाफ और अन्य मुद्दों जैसे जाति और धर्म को लेकर हरिद्वार में 21 जनवरी से अभियान शुरू करेंगे।

टीम के सदस्य राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देहरादून, रूद्रपुर, अलमोड़ा और हल्द्वानी का दौरा करेंगे। टीम इसके साथ ही 24 जनवरी को श्रीनगर और 27 और 28 जनवरी को राज्य के अन्य हिस्सों की यात्रा करेंगे।

टीम के सदस्य पूर्व आईआरएस अधिकारी अरविंद केजरीवाल, पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी और कुमार विश्वास चुनाव के दौरान राज्य का दौरा करेंगे।

टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसोदिया ने बताया कि टीम उन सभी पांच राज्यों को दौरा करेगी जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने से इनकार किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तराखंड चुनाव, Uttarakhand Polls, Manish Sisodiya, Haridwar, Campaign, Team Anna, मनीष सिसोदिया, हरिद्वार, टीम अन्ना, प्रचार