विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2012

उत्तर प्रदेश : राजनाथ सिंह के बेटे को लेकर बीजेपी में बगावत

लखनऊ: बाबूलाल कुशवाहा के बीजेपी में आने का बवाल अभी शांत ही हुआ था कि रविवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी में बगावत हो गई। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को उत्तर प्रदेश बीजेपी का महासचिव बनाए जाने से नाराज बीजेपी के तीन प्रदेश मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफा देने वाले दयाशंकर सिंह, संतोष सिंह और अश्विनी त्यागी इस बात से नाराज हैं कि वे पंकज से सीनियर हैं, लेकिन उन्हें महासचिव नहीं बनाया गया। राजनाथ सिंह के बेटे पंकज को विधानसभा में टिकट नहीं दिया जा रहा है, इसलिए सामंजस्य बैठाने के लिए उन्हें महासचिव बनाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Assembly Polls 2012, Assembly Elections 2012, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012, पंकज सिंह, बीजेपी में बगावत