विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2012

पंजाब : अकालियों-कांग्रेसियों में गोलियां चलीं

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा के दयालपुरा भाई गांव में बुधवार देर रात शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। कार्यकर्ताओं की उत्तेजित भीड़ ने चार वाहनों को भी अपना निशाना बनाया।

इलाके में तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। हंगामा उस समय शुरू हुआ, जब जिले की रामपुरा फूल सीट से विधायक गुरप्रीत सिंह ने अकाली दल के प्रत्याशी के बेटे की गाड़ी को रोक कर उस पर चुनावों में पैसों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया।

गुरप्रीत के मुताबिक अकाली कार्यकर्ताओं ने इस बात पर ऐतराज जताया और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। जिले के डीएम के मुताबिक उन्हें अभी तक किसी भी गाड़ी से कैश बरामद नहीं हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2012, Assembly Polls 2012, Assembly Elections 2012, Punjab Polls, Shiromani Akali Dal, पंजाब चुनाव, शिरोमणि अकाली दल