लखनऊ:
उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण में लगभग 60 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 829 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बंद कर दी।
राज्य के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने आईएएनएस को बताया, "आज काफी अच्छा मतदान हुआ। 59.4 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह संख्या और बढ़ी होती यदि कानपुर में और अधिक संख्या में लोग मतदान के लिए निकलते। कानपुर में सिर्फ 52 फीसदी मतदान हुआ।"
सिन्हा ने कहा कि सबसे अधिक मतदान ललितपुर में हुआ। इससे पहले, मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। इस चरण में 13 जिलों की 49 सीटों पर मतदान हुआ।
पांचवें चरण में जिन 13 जिलों में मतदान हुआ, उनमें एटा, कांशीराम नगर, कानपुर, रमाबाई नगर, महोबा, जालौन, झ्झांसी, हमीरपुर, औरैया, इटावा, ललितपुर, मैनपुरी और फिरोजाबाद शामिल थे।
राज्य के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने आईएएनएस को बताया, "आज काफी अच्छा मतदान हुआ। 59.4 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह संख्या और बढ़ी होती यदि कानपुर में और अधिक संख्या में लोग मतदान के लिए निकलते। कानपुर में सिर्फ 52 फीसदी मतदान हुआ।"
सिन्हा ने कहा कि सबसे अधिक मतदान ललितपुर में हुआ। इससे पहले, मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। इस चरण में 13 जिलों की 49 सीटों पर मतदान हुआ।
पांचवें चरण में जिन 13 जिलों में मतदान हुआ, उनमें एटा, कांशीराम नगर, कानपुर, रमाबाई नगर, महोबा, जालौन, झ्झांसी, हमीरपुर, औरैया, इटावा, ललितपुर, मैनपुरी और फिरोजाबाद शामिल थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012, Uttar Pradesh Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, Fifth Phase Of Voting, पांचवें चरण का मतदान