यह ख़बर 09 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पांच राज्यों के चुनावों के नतीजे 6 मार्च को

खास बातें

  • पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे अब 6 मार्च को आएंगे। यह बदलाव यूपी के पहले दौर की वोटिंग की तारीख बदलने के बाद हुआ है।
दिल्ली:

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे अब 6 मार्च को आएंगे। यह बदलाव यूपी के पहले दौर की वोटिंग की तारीख बदलने के बाद हुआ है। यूपी में 4 फरवरी को होने वाला पहले चरण का मतदान अब 3 मार्च को होगा। मुस्लिम त्योहार बारावफात के चलते 4 फरवरी को होने वाली वोटिंग रविवार को रद्द कर दी गई थी।

3 मार्च को जिन 60 सीटों पर मतदान होगा उनमें से अधिकांश पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं। इस इलाके में बड़ी तादाद में मुस्लिम आबादी रहती है जिसे देखते हुए मतदान को टाला गया था। इस दौर में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें नजीबाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, बदांयू, पीलीभीत, लखीमपुर, शाहजहांपुर, अमरोह, मुरादाबाद और रामपुर शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com