विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2012

कांग्रेस का 'विज़न 2020' जारी, आजाद को महज 100 सीटों की उम्मीद

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को अपना 'विज़न 2020' दस्तावेज़ जारी कर दिया। इस दस्तावेज में चहुंमुखी विकास की बात कही गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को अपना 'विज़न 2020' दस्तावेज़ जारी कर दिया। इस दस्तावेज में चहुंमुखी विकास की बात कही गई है। इसके अलावा यह वादा भी किया कि अल्पसंख्यकों के लिए ओबीसी कोटे के अंदर ही 4.5 प्रतिशत का कोटा लागू करेगी। पार्टी के मुताबिक उनकी कोशिश होगी कि वे राज्य में सामाजिक, और आर्थिक तौर पर पिछड़े अल्पसंख्यकों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में ओबीसी कोटे के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में आरक्षण दे।

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता गुलाम नवी आजाद ने कहा कि यूपी में यदि 100 सीट भी आ जाएं तो बहुत हैं।  उन्होंने कहा, 'हमारी सौ सीटें आ जाएंगी। राहुल गांधी एक साल से यूपी घूम रहे हैं।'

गुलाम नबी आज़ाद के ये बेबाक बोल यूपी में कांग्रेस का हाल ही तो बयां कर रहे हैं… जबकि राहुल का दावा है कि वह पिछले पांच साल से यूपी की खाक छान रहे हैं और इस बार अपने बूते ही सरकार बनाएंगे।

पार्टी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में लखनऊ में जारी किए गए 'विज़न 2020' में वर्ष 2020 तक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। पार्टी ने अपने सभी मंत्रियों और नेताओं को सख्त हिदायत भी जारी की है कि वे वोटरों के बीच जाकर राज्य के 10 शहरों में लागू होने जा रहे 'विज़न 2020' की पूरी जानकारी दें। अपने प्रचार को नई धार देने की कोशिश में जारी इस दस्तावेज़ में कांग्रेस ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता सबसे पिछड़ा वर्ग होगा।  उन्होंने 'विज़न 2020' में किसानों और भूमिहीन लोगों की खातिर जल्द ही नया भूमि अधिग्रहण बिल लेकर आने का वादा किया है। कांग्रेस ने भुखमरी रोकने के लिए जल्द से जल्द भोजन का अधिकार बिल लागू करने की बात भी कही है। इसके अलावा बुंदेलखंड, पूर्वांचल, और तराई समेत सभी पिछड़े इलाकों में बुनियादी सुविधाएं देने के लिए मॉडल पैकेज लागू करने का वादा भी 'विज़न 2020' में किया गया है।

कांग्रेस ने हर जिले में एक महिला पुलिस स्टेशन बनाने, यूपी पुलिस में राज्य की आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व रखने, दिल्ली मेट्रो की तरह यूपी में भी मेट्रो सुविधा को आगे बढ़ाने तथा हर गांव के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का भी वादा किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, विज़न 2020, Assembly Polls 2012, Assembly Elections 2012, Vision 2020
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com