नई दिल्ली:
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का समर्थन किया जिन्हें उत्तर प्रदेश में पिछड़े अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण के कोटे को बढ़ाने की योजना की घोषणा करने के लिए आयोग ने नोटिस दिया है।
पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने इस नोटिस पर पार्टी की आपत्ति के बारे में आयोग को अवगत कराया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त तथा दो अन्य चुनाव आयुक्त इस मामले को 19 जनवरी को सुनेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुसलमानों के लिए नौ फीसदी का आरक्षण का वादा करने के कारण विवादों से घिरे कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद को दस जनवरी को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस दिया था।
कानून मंत्री ने फर्रुखाबाद में अपनी पत्नी लुईस खुर्शीद के लिए प्रचार करते हुए मतदाताओं से वादा किया कि चुनाव में अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मौजूदा 27 फीसदी कोटे में से पिछड़े मुसलमानों के लिए कोटा बढ़ाकर नौ प्रतिशत कर दिया जाएगा।
पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने इस नोटिस पर पार्टी की आपत्ति के बारे में आयोग को अवगत कराया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त तथा दो अन्य चुनाव आयुक्त इस मामले को 19 जनवरी को सुनेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुसलमानों के लिए नौ फीसदी का आरक्षण का वादा करने के कारण विवादों से घिरे कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद को दस जनवरी को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस दिया था।
कानून मंत्री ने फर्रुखाबाद में अपनी पत्नी लुईस खुर्शीद के लिए प्रचार करते हुए मतदाताओं से वादा किया कि चुनाव में अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मौजूदा 27 फीसदी कोटे में से पिछड़े मुसलमानों के लिए कोटा बढ़ाकर नौ प्रतिशत कर दिया जाएगा।