यह ख़बर 05 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कुशवाहा को भाजपा में शामिल करने पर भड़के आदित्यनाथ

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान घोटाले के सरगना बताए जा रहे पूर्व मंत्री कुशवाहा को दल में शामिल करने के अपने फैसले का बचाव कर रही भाजपा पर उसके नेता योगी आदित्यनाथ ने तीखे आरोप लगाए हैं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) घोटाले के सरगना बताए जा रहे पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को दल में शामिल करने के अपने फैसले का बचाव कर रही भाजपा पर उसके नेता योगी आदित्यनाथ ने तीखे आरोप लगाए हैं।

आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश करने के बजाय राज्य से जुड़े वरिष्ठ भाजपा नेता पार्टी विचारधारा की लड़ाई को कमजोर करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा, ‘आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा लेने के मायावती और मुलायम सिंह यादव की पार्टियों के भ्रष्ट नेताओं को भाजपा में शामिल किया जा रहा है। यह पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। ऐसे लोगों को टिकट देना तो दूर उन्हें दल में शामिल ही नहीं किया जाना चाहिए।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आदित्यनाथ ने आगाह किया कि अगर समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर दूसरे दलों से आए भ्रष्ट लोगों को टिकट दिया गया तो वह ऐसे उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे और जरूरत पड़ने पर उन प्रत्याशियों का विरोध भी किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘भाजपा जहां एक तरफ संसद से सड़क तक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रही है। वहीं दूसरी ओर कलुषित अतीत वाले लोगों को दल में शामिल किया जा रहा है। मायावती और मुलायम की पार्टी में भ्रष्ट की छवि रखने वाला व्यक्ति भाजपा में आकर आखिर पाक-साफ कैसे हो जाएगा।’