विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2012

कुशवाहा को भाजपा में शामिल करने पर भड़के आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) घोटाले के सरगना बताए जा रहे पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को दल में शामिल करने के अपने फैसले का बचाव कर रही भाजपा पर उसके नेता योगी आदित्यनाथ ने तीखे आरोप लगाए हैं।

आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश करने के बजाय राज्य से जुड़े वरिष्ठ भाजपा नेता पार्टी विचारधारा की लड़ाई को कमजोर करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा, ‘आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा लेने के मायावती और मुलायम सिंह यादव की पार्टियों के भ्रष्ट नेताओं को भाजपा में शामिल किया जा रहा है। यह पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। ऐसे लोगों को टिकट देना तो दूर उन्हें दल में शामिल ही नहीं किया जाना चाहिए।’

आदित्यनाथ ने आगाह किया कि अगर समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर दूसरे दलों से आए भ्रष्ट लोगों को टिकट दिया गया तो वह ऐसे उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे और जरूरत पड़ने पर उन प्रत्याशियों का विरोध भी किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘भाजपा जहां एक तरफ संसद से सड़क तक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रही है। वहीं दूसरी ओर कलुषित अतीत वाले लोगों को दल में शामिल किया जा रहा है। मायावती और मुलायम की पार्टी में भ्रष्ट की छवि रखने वाला व्यक्ति भाजपा में आकर आखिर पाक-साफ कैसे हो जाएगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Adityanath, Babu Singh Kushwaha, बाबू सिंह कुशवाहा, भाजपा, आदित्यनाथ, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012