
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश के अच्छे विकास कार्यों की केंद्र ने हमेशा तारीफ की है, पर राज्य सरकार ने कभी भी यह नहीं बताया कि इस विकास के लिए 90 प्रतिशत राशि केंद्र से आई है।
पीएम ने झीरम घाटी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि झीरम में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर मई में किया गया नक्सली हमला यह दशार्ता है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था कि स्थिति कितनी खराब हो गई है, राज्य में आम जनता की रक्षा की जवाबदेही राज्य सरकार की होती है, और राज्य की भाजपा सरकार इसमें पूरी तरह से असफल है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को काफी कुछ दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं