राहुल गांधी का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
चुनाव आयोग ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहा है कि वह चुनावी रैलियों में अपने भाषणों में संयम बरतें। दरअसल, मुजफ्फरनगर हिंसा को लेकर दिए गए भाषण पर राहुल गांधी की सफाई से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है।
राहुल ने कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर दंगों के कुछ पीड़ितों के संपर्क में है। बीजेपी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा था कि वह आग लगाते हैं और हम बुझाते हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, राहुल के भाषणों का तेवर ठीक नहीं था। आयोग ने नाखुशी जताते हुए कहा है कि आगे सार्वजनिक मंचों पर बोलते हुए राहुल गांधी अपनी भाषा पर संयम रखें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, चुनाव आयोग, मुजफ्फरनगर हिंसा, विधानसभा चुनाव 2013, Rahul Gandhi, Election Commission, Muzaffarnagar Riots, Assembly Polls 2013, Assembly Elections 2013