विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2013

छत्तीसगढ़ में सोमवार को मतदान, चुनावी घमासान पकड़ेगा जोर

छत्तीसगढ़ में सोमवार को मतदान, चुनावी घमासान पकड़ेगा जोर
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ में सोमवार से शुरू होने जा रहे मतदान के साथ ही विधानसभा चुनाव का घमासान चरम पर पहुंच जाएगा। राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों के 18 चुनाव क्षेत्रों में सोमवार को मतदान कराए जाएंगे। इसके साथ ही पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लड़ाई चरम पर पहुंच जाएगी।

अगले वर्ष 2014 के अप्रैल-मई महीने में तय लोकसभा चुनाव से पूर्व हो रहे इन विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

भाजपा जहां छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बचाने के लिए संघर्ष में जुटी है वहीं दिल्ली और राजस्थान से कांग्रेस को खदेड़ने के लिए मशक्कत कर रही है। कांग्रेस मिजोरम में अपनी सत्ता बचाने के संघर्ष में जुटी है।

चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में कहा गया है कि भाजपा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आगे चल रही है और यहां उसका सीधा मुकाबला कांग्रेस के साथ है।

दिल्ली में हालांकि मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, क्योंकि राज्य में अरविंद केजरीवाल नीत नवगठित पार्टी आम आदमी पार्टी कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए खाई खोदने में जुटी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Polls 2013, Assembly Elections 2013, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2013, Chhattisgarh, Chhattisgarh Assembly Elections 2013, रमन सिंह