विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2013

नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर जोरदार हमला, 'देश बेचने से अच्छा है चाय बेचना'

नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर जोरदार हमला, 'देश बेचने से अच्छा है चाय बेचना'
रायपुर:

छत्तीसगढ़ की चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और कहा कि चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बनेगा या नहीं, यह देश तय करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश बेचने वाला प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए।

मोदी ने आगे कहा कि गरीब माता−पिता की संतान होना क्या गुनाह है? उन्होंने एक बार फिर लता मंगेशकर पर कांग्रेसी नेताओं के हमले का जिक्र किया और कहा कि लताजी ने मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखने की बात क्या कही, कांग्रेसी नेता बिफर पड़े और उनसे भारत रत्न वापस लेने की मांग करने लगे।

मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर फासीवादी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या लता मंगेशकर को अपनी बात कहने का हक नहीं है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास दो ही काम रह गए हैं, मोदी खोजो और सोना खोजो।  बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार ने कहा कि गांधीजी की आखिरी इच्छा थी कि कांग्रेस को भंग किया जाए। मोदी ने लोगों से अपील की कि वह कांग्रेस को बिखेर कर गांधीजी का सपना पूरा करें। मोदी ने इस रैली में एक बार फिर कांग्रेस और सोनिया गांधी पर जमकर निशाने साधे और दूसरी तरफ राज्य की रमन सिंह सरकार की जमकर तारीफ की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2013, छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी की रैली, Narendra Modi, Chhattisgarh Assembly Elections 2013, Narendra Modi In Chhattisgarh, Assembly Polls 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com