जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द के प्रमुख सैयद महमूद मदनी के एक बयान पर सियासी बहस गर्मा गई है। सोमवार को मदनी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह नरेंद्र मोदी का डर दिखाकर मुसलमानों के वोट लेना चाहती है।
जयपुर में एक कॉन्फ्रेंस में मदनी ने कहा, मुस्लिम समुदाय को डराया नहीं जाना चाहिए। इस देश में धर्मनिरपेक्षता की जड़ें बहुत गहरी हैं और सांप्रदायिक ताकतें आम आवाम का दिल नहीं जीत सकतीं। किसी का डर दिखाकर कांग्रेस को मुस्लिम वोट लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। पार्टी को मुसलमानों की भलाई का काम करना चाहिए, जो वह नहीं कर रही है।
इसके साथ ही मदनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राजस्थान में और समाजवादी पार्टी यूपी में मुसलमानों की हिफाजत में नाकाम रही है।
बाद में मदनी ने कहा कि मीडिया ने उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं