विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2013

नरेंद्र मोदी ने गिने यूपीए के दिन, राहुल गांधी को फिर कहा 'शहजादा'

नरेंद्र मोदी ने गिने यूपीए के दिन, राहुल गांधी को फिर कहा 'शहजादा'
उदयपुर:

उदयपुर के नगर निगम स्टेडियम में खड़े होकर नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को एक बार फिर ख़ूब कोसा। प्याज़ और महंगाई का ज़िक्र था… साथ में सीबीआई के इस्तेमाल का भी।

राहुल गांधी के आईएसआई और मुस्लिम युवकों के किस्से पर भी बोले और भले ही कांग्रेस को नागवार गुज़रे लेकिन राहुल गांधी को एक बार फिर से 'शहज़ादा' ही पुकारा। नगर निगम स्टेडियम में मौजूद ज़बर्दस्त भीड़ के नारे मोदी में उत्साह भर रहे थे।

राहुल गांधी के आईएसआई और मुस्लिम युवकों के किस्से पर भी मोदी जमकर बोले। इतना ही नहीं, कांग्रेस की आपत्ति के बाद भी एक बार फिर राहुल गांधी को 'शहज़ादा' कहकर ही बुलाते दिखे।

उदयपुर में भी नरेंद्र मोदी ने वही किया जो झांसी में किया था। कांग्रेस और सरकार पर उन्होंने जमकर हमले किए। राहुल गांधी को बार−बार 'शहज़ादा' कहकर संबोधित किया।

मोदी ने यूपीए पर सीबीआई के गलत इस्तेमाल का आरोप फिर लगाया और बेहद तीखे शब्दों में यूपीए सरकार की आलोचना की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी के गुरु, नरेंद्र मोदी, शहजादा, भाजपा, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Shahzada, विधानसभा चुनाव 2013, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, Rajasthan Assembly Elections 2013, Rajasthan Assembly Polls 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com