
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन आयोग को सौंप दी है।
इंडियन नेशनल कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के अलावा सुशील कुमार शिंदे, मोहन प्रकाश, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह, गुलाम नबी आजाद, कमलनाथ, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, के. रहमान खान, जयराम रमेश, आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चौहान, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मानिकराव गावित शामिल हैं।
इसी प्रकार, राजीव शुक्ला, नमो नारायण मीणा, मनीष तिवारी, सचिन पायलट, प्रदीप जैन आदित्य, वी. नारायण सामी, जितिन प्रसाद, पोरिका बलराम नायक, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, संजय निरुपम, राकेश कालिया, सज्जन सिंह वर्मा, सत्यव्रत चतुर्वेदी, प्रेमचंद गुड्डू, राज बब्बर, सतपाल महाराज, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रणदीप सिंह सूरजेवाला और प्रिया दत्त के नाम भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं