आगरा में होने वाली भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की रैली में मुज़फ़्फ़नगर दंगे के आरोपी विधायकों को सम्मानित किए जाने की तैयारी पर बवाल खड़ा हो गया है। ऐसी ख़बर है कि मोदी की रैली में बीजेपी सुरेश राणा और संगीत सोम को सम्मान देने के बारे में सोच रही है।
पार्टी प्रवक्ता विजय पाठक ने सोमवार को एनडीटीवी को बताया कि दोनों बीजेपी नेताओं को मोदी की रैली में फूल मालाएं पहनाई जाएंगी, लेकिन वह मोदी के साथ स्टेज पर मौजूद नहीं रहेंगे। कांग्रेस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर में बीजेपी को आम चुनाव से पहले दंगे भड़काने का आरोप लगाया था।
मुज़फ्फरनगर में हुए दंगों में इन दोनों नेताओं को जेल की हवा खानी पड़ी थी। हालांकि बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्हें इस बात का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं है कि मोदी की रैली में इन्हें सम्मानित किया जाएगा।
वहीं, सुरेश राणा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीतिक साज़िश बताया है और कहा कि दंगे के असली मुजरिम तो सरकार में मंत्री बने बैठे हैं।
दूसरी ओर विरोधी दलों ने इस मामले को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं