विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2016

बैंकों में तो पुराने नोट बदलवाने के लिए भीड़ रही ही, लेकिन पोस्ट ऑफिसों में लोगों को हुई ज्यादा परेशानी

बैंकों में तो पुराने नोट बदलवाने के लिए भीड़ रही ही, लेकिन पोस्ट ऑफिसों में लोगों को हुई ज्यादा परेशानी
अहमदाबाद: जहां बैंकों में पुराने नोट बदलकर नए देने की तैयारी दिखी और भीड़ रही वहीं अहमदाबाद के कई पोस्ट ऑफिसों में लोगों को निराशा हाथ लगी. ज्यादातर पोस्ट ऑफिसों ने पैसे न होने का कारण देकर लोगों को मिनिमम पैसा भी एक्‍सचेंज नहीं किया.

अस्‍पताल से अहमदाबाद के एक पोस्ट ऑफिस में पुराने नोट बदलवाने आए मनीष अग्रवाल ने उनकी कहानी बयां की. मनीष अग्रवाल के पिता अस्पताल में थे. उन्हें कैश की जरूरत थी लेकिन पोस्ट ऑफिस से उन्हें निराश ही लौटना पड़ा. उनको पोस्ट ओफिस से जवाब मिला कि बैंकों में तो करेंसी पहुंचाई गई है लेकिन उन तक नहीं.

शहरों से ज्यादा बुरे ग्रामीण इलाकों के हालात रहे. गुजरात के पाटण कस्बे में पोस्ट ऑफिस के बाहर एक्‍सचेंज के लिए मुफ्त में दिये जानेवाले फॉर्म बिकते नजर आये और लेने के लिए भीड़. एक एक फॉर्म 1 रुपये से 5 रुपये तक में बिका. ग्रामीण इलाकों में कई जगह से ऐसी फरियाद आई. सरकार के इस कदम से लोगों को शुरुआत में सरकारी तैयारी के अभाव में परेशानी झेलनी पड़ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, 500 और 1000 के नोट, लोगों की लंबी कतार, पुराने नोट, अहमदाबाद, Currency Ban, 500 And 1000 Rupee Note Ban, Long Ques At Banks, Old Notes, Ahmedabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com