विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

वडोदरा के BJP नेता और पारूल युनिवर्सिटी के मुखिया पर छात्रा ने लगाया रेप का आरोप

वडोदरा के BJP नेता और पारूल युनिवर्सिटी के मुखिया पर छात्रा ने लगाया रेप का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर
अहमदाबाद: गुजरात के वडोदरा के वाघोडिया में करीब 100 एकड़ में पारुल यूनिवर्सिटी बनी है। यहां इंजीयरिंग से लेकर मेडिकल कालेज भी हैं। इसके मुखिया जयेश पटेल पर उनकी ही युनिवर्सिटी में नर्सिंग का कोर्स कर रही एक छात्रा ने बलात्कार का आरोप लगाया है।

फरियाद के मुताबिक 15 जून को लेडीज हॉस्टल की वार्डन भावना पटेल लड़की के पास आई और कहा उसे यूनिवर्सिटी के मुख्य ट्रस्टी  डॉ जयेश पटेल ने बुलाया है। जयेश पटेल नर्सिंग कॉलेज के बगल में ही स्टाफ क्वार्टर्स में अकेले रहते थे। उनके रूम में भावना पटेल लड़की को लेकर गईं।  उस दौरान जयेश पटेल ने लड़की के पिता के साथ उसके गैर-हाजिर रहने के बारे में टेलीफोन से बात की थी और अगली बार गैर-हाजिरी के बारे में कोई फरियाद नहीं आने की ताकीद की। जयेश पटेल ने उसका मोबाइल नंबर लिया और भावना पटेल के साथ वापस भेज दिया।

16 जून को शाम के 5 बजे जयेश पटेल के मोबाइल से पीड़िता के मोबाइल पर फोन आया और कहा गया कि आज फिर उसकी कम्प्लेंट आई है। रात 8 बजे भावना पटेल के साथ रूम पर बुलाया गया। वहां उसे बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया गया। उसे धमकी दी गई कि अगर किसी को ये बात बताई तो वो कॉलेज से रस्टीकेट कर दी जाएगी और करियर बर्बाद कर दिया जाएगा। लड़की की जब उसके मंगेतर से दूसरे दिन बात हुई तो उसने सारी बात बताई और महिला हेल्पलाईन से फरियाद कर पुलिस तक पहुंचाने में मदद की।

महिला वार्डन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जयेश पटेल फरार हैं। लेकिन उनके बेटे का दावा है कि चूंकि जयेश पटेल भाजपा में नेता के तौर पर उभर रहे हैं और यहां से विधानसभा के टिकट के दावेदार हैं, इसीलिए उन्हें राजनैतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

महत्वपूर्ण है कि पिछले महीने ही गांधीनगर भाजपा के एक नेता हवाई जहाज में एक लड़की से छेड़छाड़ के संदर्भ में गिरफ्तार हो चुके हैं। लिहाज़ा पार्टी ने पटेल को भी पार्टी से निलंबित कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, वडोदरा, वाघोडिया, पारुल यूनिवर्सिटी, जयेश पटेल, बीजेपी नेता, रेप, बलात्कार, Gujarat, Vadodara, Vaghodia, Parul Univsersity, Jayesh Patel, BJP Leader, Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com