विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

गुजरात के गोंडल शहर में सांप्रदायिक दंगा, एक व्यक्ति की मौत

गुजरात के गोंडल शहर में सांप्रदायिक दंगा, एक व्यक्ति की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
अहमदाबाद: गुजरात के गोंडल शहर में गुरुवार रात हुए सांप्रदायिक दंगे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। शहर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शहर के चोर्दी दरवाजा इलाके में काले रंग की एसयूवी में आधा दर्जन लोग आए और उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इससे दूसरे समुदाय का एक व्यक्ति घायल हो गया। एसयूवी पर पंजीकरण नंबर नहीं था।

गोली व्यक्ति के पैर और गले में लगी। उसे राजकोट से 40 किलोमीटर दूर गोंडल के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि इस हमले ने अन्य समुदाय को जवाबी कार्रवाई के लिए उकसाया। हथियारों के साथ 100 से अधिक लोगों की भीड़ जीप और मोटरसाइकिल पर पहुंची।

भीड़ ने शहर के ओल्ड मार्केट यार्ड में एक सब्जी की दुकान के मालिक पर हमला किया, जो वहां से गुजर रहा था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एसयूवी का पीछा करते हुए उसे रोका और उसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया। दो अन्य लोगों की तलाश जारी है।"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सांप्रदायिक तनाव, गुजरात में तनाव, Communal Riot In Gujarat, Gujrat, Gujarat, गुजरात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com