विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

गुजरात दौरे में पटेल वोटरों को रिझाने में जुटे अरविंद केजरीवाल, भाजपा नेतृत्व पर साधा निशाना

गुजरात दौरे में पटेल वोटरों को रिझाने में जुटे अरविंद केजरीवाल, भाजपा नेतृत्व पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गुजरात यात्रा का दूसरा दिन
  • अरविंद केजरीवाल ज्यादातर आरक्षण आंदोलन में मारे गए पटेल युवाओं के घर गए
  • उत्तर गुजरात के कडवा पटेलों की कुलदेवी उमिया माता के मंदिर भी गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: कई जगहों पर विरोधी नारों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गुजरात यात्रा दूसरे दिन भी चलती रही. अरविंद केजरीवाल ज्यादातर पिछले साल आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए पटेल युवाओं के घर गए तो उत्तर गुजरात के कडवा पटेलों की कुलदेवी उमिया माता के मंदिर भी गए.

उनका पूरा फोकस एक तरह से पटेल वोटों पर रहा जो कि भाजपा से आरक्षण आंदोलन के मुद्दे पर नाराज़ हैं. उन्होंने इसी के मद्देनजर भाजपा नेतृत्व पर निशाना भी साधा और कहा कि पटेल आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग राजनीतिक इच्छाशक्ति से हुई थी और इसके आदेश देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

उधर बीजेपी समर्थकों ने हर जगह विरोध जारी रखा. ज्यादातर केजरीवाल के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिये बयानों को लेकर. केजरीवाल के आने से पहले शुरू हुआ पोस्टर वोर विरोध प्रदर्शनों में बदल गया.

दूसरी ओर भाजपा सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर केजरीवाल के बयानों के अलावा मेधा पाटकर के आम आदमी पार्टी से जुड़े होने को भी मुद्दा बना रही है. मेधा पाटकर गुजरात की सबसे बड़ी बांध परियोजना सरदार सरोवर नर्मदा डेम का विरोध करती रही हैं.

भाजपा प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि गुजरात नर्मदा के बारे में बिल्कुल इमोशनल है. जो नर्मदा विरोधी है वो गुजरात विरोधी है. इस बीच आम आदमी पार्टी पूरा ज़ोर सूरत में रविवार को होने वाली रैली सफल बनाने में लगा रही है ताकि ये कहा जा सके कि अमित शाह जहां रैली नहीं कर पाये वहां केजरीवाल रैली करने में सफल रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा, सर्जिकल स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक पर अरविंद केजरीवाल, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मेधा पाटकर, सरदार सरोवर बांध, Arvind Kejriwal, AAP Gujarat Rally, Patel Agitation, Surgical Strikes, BJP President Amit Shah, Medha Patkar, Sardar Sarowar Dam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com