विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

अहमदाबाद : बीजेपी के कार्यक्रम को बाधित करने के आरोप में 17 दलित प्रदर्शकारी हिरासत में

अहमदाबाद : बीजेपी के कार्यक्रम को बाधित करने के आरोप में 17 दलित प्रदर्शकारी हिरासत में
अहमदाबाद: अहमदाबाद में पुलिस ने रविवार को उस समय 17 दलित प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया जब उन्होंने बीजेपी द्वारा आयोजित 'सामाजिक समावेशीकरण' कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश की. इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ दलित नेतागण शामिल हुए.

आनंदनगर में आयोजित कार्यक्रम में गुजरात विधानसभाध्यक्ष रमनलाल वोरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री आत्माराम परमार, राज्यसभा सदस्य शंभुप्रसाद तुंडिया और लोकसभा सदस्य किरीट सोलंकी मुख्य वक्ता थे.

पुलिस ने बताया कि कुछ दलित प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी विरोधी नारे लगाए और काले झंडे लहराए. प्रदर्शनकारियों में मौजूद महिलाओं ने थालियां बजायीं. पुलिस अधिकारी पी.बी. राणा ने कहा कि हमने 17 लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें 12 पुरुष और पांच महिलाएं हैं.

बसपा के राज्य सचिव प्रदीप परमार ने कहा कि प्रदर्शन को उनकी पार्टी का समर्थन था. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों में कुछ हमारे कार्यकर्ता भी थे. हम बीजेपी नेताओं को कहना चाहते थे कि हमें समावेशीकरण की नहीं समता की जरूरत है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अहमदाबाद, पुलिस, दलित प्रदर्शनकारी, बीजेपी, सामाजिक समावेशीकरण, Ahmedabad, BJP Event, Social Harmony, Police, Dalit, Protest, Gujarat, Gujarat News, गुजरात, गुजरात न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com