विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

अहमदाबाद : मोतियाबिंद के ऑपरेशन फेल, दो मरीजों की एक-एक आंख निकाली

अहमदाबाद : मोतियाबिंद के ऑपरेशन फेल, दो मरीजों की एक-एक आंख निकाली
प्रतीकात्मक फोटो
  • विफल ऑपरेशन के बाद आंखों में जटिलताएं पैदा हो गईं
  • मरीजों ने अत्यधिक क्षति की वजह से अपनी एक-एक आंख खो दी
  • तीसरा मरीज चिकित्सकों की निगरानी में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: दो लोगों की एक-एक आंखें आपरेशन करके निकालनी पड़ी जब एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद का कथित तौर पर विफल ऑपरेशन किए जाने के बाद उनकी आंखों में जटिलताएं पैदा हो गईं.

संस्थान के डॉ सोमेश अग्रवाल ने कहा कि सिविल अस्पताल में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपथलमोलॉजी में भर्ती कराए गए तीन मरीजों में से दो मरीजों ने अत्यधिक क्षति की वजह से अपनी एक-एक आंख खो दी.

दो लोगों की पहचान प्रकाश व्यास (52) और रंजीत राठौड़ (52) के तौर पर की गई है. दोनों भावनगर के रहने वाले हैं. तीसरे मरीज की पहचान महेश धामेलिया के तौर पर की गई है जो निगरानी में है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अहमदाबाद, मोतियाबिंद ऑपरेशन फेल, दो मरीजों की आंखें निकालीं, Ahamdabad, Cataract Operations Failed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com