विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2022

बेमौमस बारिश से फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसानों को मदद मुहैया कराएंगे : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘‘प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं है. जलवायु परिवर्तन के कारण एक जगह बेमौसम बारिश होती है जबकि दूसरे क्षेत्र में सूखा पड़ता है. इन कारकों के कारण, किसान प्रभावित होते हैं. इस बार बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है.’’

बेमौमस बारिश से फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसानों को मदद मुहैया कराएंगे : कृषि मंत्री
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने माना, बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है
पुणे:

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जो जलवायु परिवर्तन का नतीजा है. तोमर ने कहा कि राज्य सरकारें अपने-अपने क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर रही हैं. उन्होंने पुणे में एक कार्यक्रम से इतर कहा कि किसानों की आय बढ़ाई जानी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लक्ष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, ‘‘प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं है. जलवायु परिवर्तन के कारण एक जगह बेमौसम बारिश होती है जबकि दूसरे क्षेत्र में सूखा पड़ता है. इन कारकों के कारण, किसान प्रभावित होते हैं. इस बार बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है.''

तोमर वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के बागवानी मूल्य श्रृंखला समारोह में भाग लेने के लिए पुणे में थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें भारी बारिश से हुए नुकसान का सर्वेक्षण करा रही हैं और किसानों को राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) से मदद मुहैया कराई जाएगी.उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ में 75 फीसदी राशि केंद्र सरकार और 25 फीसदी संबंधित राज्य सरकारों द्वारा दी जाती है. उन्होंने कहा, 'अगर नुकसान एसडीआरएफ की सीमा से अधिक है, तो राज्य सरकारें केंद्र को एक ज्ञापन भेजती हैं, जो अतिरिक्त मदद प्रदान करता है.'

तोमर ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आह्वान किया, जिसे किसानों की लागत को कम करके हासिल किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘किसान समृद्ध बनें. उन्हें प्रौद्योगिकी से जोड़ा जाना चाहिए. वैश्विक प्रतिस्पर्धा में कृषि क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना अनिवार्य है.''

* "गुजरात के CM तुरंत दे 'इस्तीफा', राज्य में हो चुनाव": मोरबी हादसे पर अरविंद केजरीवाल का बयान
* "अब इसको बढ़ावा देना..."; विलय की अटकलों के बीच तेजस्वी की ओर इशारा कर बोले नीतीश

पंजाब: पराली जलाने की समस्या के समाधान के लिए बनाया वॉर रूम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com