विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2022

अप्रैल-जुलाई में कृषि, प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 30% बढ़कर 9.6 अरब डॉलर तक पहुंचा

वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों में बासमती चावल के निर्यात में 29.13 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. इसका निर्यात अप्रैल-जुलाई, 2021 के 1.21 अरब डॉलर से बढ़कर अप्रैल-जुलाई, 2022 के दौरान 1.56 अरब डॉलर हो गया.

अप्रैल-जुलाई में कृषि, प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 30% बढ़कर 9.6 अरब डॉलर तक पहुंचा
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

भारत का कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान 30 प्रतिशत बढ़कर 9.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया. एक सरकारी बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई है. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2022-23 में कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के लिए 23.56 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वाणिज्यिक आसूचना और सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएंडएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बयान में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान फलों और सब्जियों के निर्यात में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों में बासमती चावल के निर्यात में 29.13 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. इसका निर्यात अप्रैल-जुलाई, 2021 के 1.21 अरब डॉलर से बढ़कर अप्रैल-जुलाई, 2022 के दौरान 1.56 अरब डॉलर हो गया. समीक्षाधीन अवधि के दौरान गैर-बासमती चावल का निर्यात 9.24 प्रतिशत बढ़कर 2.08 अरब डॉलर हो गया. इसी तरह चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में डेयरी उत्पादों का निर्यात 61.91 प्रतिशत बढ़कर 24.7 करोड़ डॉलर का हो गया.

* CAA को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर SC में 31 अक्टूबर को होगी सुनवाई, केंद्र से चार हफ्ते में जवाब मांगा
* "नाराज नहीं हूं... स्टाम्प पेपर पर लिखकर दूं क्या ?" NCP मीटिंग विवाद पर अजीत पवार की सफाई

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का छठा दिन, राहुल गांधी को मिल रहा भारी समर्थन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com