TMC में शामिल होने के बाद यशवंत सिन्हा ने बताया, क्यों करनी पड़ी राजनीति में वापसी?

NDA सरकार में कई अहम मंत्रालय संभाल चुके यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने शनिवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सदस्यता ली.

खास बातें

  • TMC में शामिल हुए यशवंत सिन्हा
  • NDA सरकार में संभाले अहम मंत्रालय
  • सिन्हा ने 2018 में BJP से दिया था इस्तीफा
नई दिल्ली:

NDA सरकार में कई अहम मंत्रालय संभाल चुके यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ अपनी नई सियासी पारी का ऐलान किया. शनिवार को उन्होंने TMC की सदस्यता ली. इसके बाद सिन्हा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. TMC में शामिल होने की वजह बताते हुए सिन्हा ने कहा, 'मैंने अप्रैल 2018 में BJP से इस्तीफा दिया था. उसके लगभग तीन साल पूरे हो गए हैं. मेरा कूलिंग ऑफ पीरियड पूरा हो गया था लेकिन BJP से इस्तीफा देने के बाद मैंने सोचा था कि अब दलगत राजनीति में नहीं आऊंगा लेकिन परिस्थितियां बदल गईं. 2018 के मुकाबले आज की परिस्थितियां ज्यादा खतरनाक हैं, इसलिए मुझे लगा कि मुझे वापस दलगत राजनीति में लौटना चाहिए.'

यशवंत सिन्हा ने कहा, 'वैसे तो पांच प्रदेश में चुनाव हैं लेकिन सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान बंगाल के चुनाव पर है. यहां बीजेपी ने इतना शोर मचाया हुआ है, ऐसा लगता है कि उनके लिए जीवन-मरण का प्रश्न बन गया है. ममता बनर्जी पहले से बहुत मजबूत हैं. उनको शायद मेरी जरूरत नहीं थी लेकिन मैंने सोचा कि मेरे आने से अगर एक सीट में भी फर्क पड़ सकता है तो मैं पार्टी जॉइन करके मदद करने को तैयार हूं.'

'बंगाल में BJP की हार होगी तो जाएगा देशव्यापी संदेश': यशवंत सिन्हा

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे देश में जो प्रजातांत्रिक संस्थाएं हैं, उस हर संस्था को जान-बूझकर कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. दुर्भाग्य से न्यायपालिका भी इसमें शामिल हो गई है. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने का मुद्दा, CAA का मुद्दा न्यायपालिका में लंबित है. ये उनकी दुर्बलता का प्रतीक है, उनकी ताकत का प्रतीक नहीं है. एक तरह से आप देखें तो पिछले सात साल में प्रजातंत्र ही खतरे में पड़ गया है.'

कंधार विमान अपहरण केस में बंधकों के बदले खुद को सौंपने को तैयार थीं ममता बनर्जी : यशवंत सिन्हा

TMC नेता से जब पूछा गया कि उनकी पार्टी के लिए बंगाल विधानसभा चुनाव कितने मुश्किल रहेंगे तो उन्होंने कहा, 'लोकसभा का चुनाव और विधानसभा का चुनाव बिल्कुल अलग होता है. वोटर अगर लोकसभा चुनाव में किसी को वोट दे रहा है तो यह जरूरी नहीं है कि विधानसभा में भी उसी पार्टी को देगा. TMC और ममता बनर्जी बहुत मजबूत स्थिति में हैं और मुझे ये लगता है कि इस चुनाव में उनका प्रदर्शन पिछले चुनाव की तुलना में और बेहतर होगा.'

पश्चिम बंगाल : पूर्व BJP नेता यशवंत सिन्हा ने बताया क्यों जॉइन की TMC, उनके 5 अहम बयान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यशवंत सिन्हा ने विपक्ष के साथ आने पर कहा, 'विपक्षी एकता होनी चाहिए. सारे लोग इकट्ठे आ जाएं तो बहुत खुशी की बात होगी.' कंधार हाईजैक पर उन्होंने कहा, 'कैबिनेट में इसकी चिंता थी. विमान जो अपहरण हो गया है, जो बंधक हैं उनको कैसे वापस लाया जाए. इसी बात पर चर्चा हो रही थी कैबिनेट की मीटिंग में और ममता बनर्जी भी उस मीटिंग में एक सदस्य के रूप में उपस्थित थीं. उन्होंने वाजपेयी जी को ये कहा कि अगर जो आतंकवादी हैं, वो पैसेंजर्स को रिलीज करने को तैयार हो जाएं और एवज में उनको होस्टेज बना लें तो वो कंधार जाकर होस्टेज बनने को तैयार हैं. उन्होंने बहादुरी दिखाई थी.'