विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2012

उमर से शर्त में 1 रुपया हारे जरदारी

उमर से शर्त में 1 रुपया हारे जरदारी
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पास उनका एक रुपया है। दरअसल अब्दुल्ला ने जरदारी से शर्त लगाते हुए कहा था कि जब भी वह भारत की यात्रा पर आएंगे तो कश्मीर नहीं जा पाएंगे।

एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में उमर ने कहा, "2006 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान उन्होंने जरदारी से एक रुपये की शर्त लगाई थी कि वह भारत दौरे पर कश्मीर नहीं जा सकेंगे। उन्होंने मेरा एक रुपया नहीं दिया।"

उन्होंने कहा कि किसी भी पाकिस्तानी नेता ने लम्बे समय से राज्य की यात्रा नहीं की है।

यह पूछने पर कि क्या वह चाहते थे कि जरदारी कश्मीर की यात्रा करें तो उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर। मैं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की यात्रा करना चाहूंगा।"

जरदारी रविवार को एक दिन की भारत यात्रा पर यहां पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि दोनों देशों के मध्य वार्ता का सिलसिला शुरू हो।

उन्होंने कहा, "जरदारी की यात्रा को लेकर निराश होने की जरूरत नहीं है। हम सम्पर्क को बनाए रखना चाहते हैं।"

उमर ने दोनों देशों से जम्मू एवं कश्मीर नियंत्रण रेखा के दोनों ओर होने वाले व्यापार में विनिमय प्रणाली को समाप्त करने की अपील की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Zardari's India Visit, America On Zardari's India Visit, Asif Ali Zardari, जरदारी की भारत यात्रा, जरदारी की भारत यात्रा पर अमेरिका, आसिफ अली जरदारी, उमर अब्दुल्लाह, शर्त
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com