विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2020

युवराज सिंह ने किया अफरीदी फाउंडेशन को सपोर्ट तो टॉप ट्रेंड करने लगा #ShameOnYuvi, लोग बोले- 'वो हमारे जवान मार रहे हैं और...'

कोरोनावायरस (CoronaVirus) के खिलाफ जंग में कई भारतीय क्रिकेटर्स सामने आए हैं. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पाक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और उनके फाउंडेशन (Shahid Afridi Foundation) को सपोर्ट किया तो लोगों ने उनको आड़े हाथों ले लिया.

युवराज सिंह ने किया अफरीदी फाउंडेशन को सपोर्ट तो टॉप ट्रेंड करने लगा #ShameOnYuvi, लोग बोले- 'वो हमारे जवान मार रहे हैं और...'
युवराज सिंह ने किया अफरीदी फाउंडेशन को सपोर्ट तो टॉप ट्रेंड करने लगा #ShameOnYuvi

कोरोनावायरस (CoronaVirus) के खिलाफ जंग में कई भारतीय क्रिकेटर्स सामने आए हैं और पीएम रिलीफ फंड में डोनेट कर देश से कोविड-19 को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ऐसा वीडियो ट्वीट किया, जिसके लिए उनकी खूब आलोचना हो रही है. उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और उनके फाउंडेशन (Shahid Afridi Foundation) को सपोर्ट किया तो लोगों ने उनको आड़े हाथों ले लिया. युवी के अलावा लोगों ने भज्जी की भी आलोचना की है. वो भी शाहिद अफरीदी फाउंडेशन को सपोर्ट कर रहे हैं. ट्विटर पर #ShameOnYuviBhajji टॉप ट्रेंड कर रहा है. 

युवराज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''यह काफी मुश्किल समय है. यह समय है जब हम एक दूसरे के साथ आएं खासकर उनके जिनको जरूरत है. अपना फर्ज निभाते हैं. मैं शाहिद अफरीदी और एसएएफ संस्था का समर्थन करता हूं. कृपया DonateKarona.Com पर दान दीजिए. घर में रहिए.'' उनका ये ट्वीट देख फैन्स भड़क गए. कुछ लोगों ने उनको ब्लॉक कर स्क्रीनशॉट शेयर किया तो कुछ ने अफरीदी को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बताया.

#ShameOnYuviBhajji हैशटैग से अब तक 46 हजार ट्वीट्स हो चुके हैं. एक यूजर ने लिख, ''वो हमारे जवानों को मार रहे हैं और आप उनके लिए डोनेशन मांग रहे हैं. आपने इज्जत खो दी है युवराज.'' वहीं दूसरे यूजर ने उनको याद दिलाते हुए लिखा, ''अफरीदी की बेटी ने टीवी देखकर पूजा की तो उन्होंने टीवी तोड़ दी. ऐसे में उनकी मानसिकता समझी जा सकती है. और आप उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.''

ट्विटर पर लोगों ने ऐसे ट्वीट्स किए हैं...

p>

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: