हो सकता है यह वीडियो देखने के बाद आप मोबाइल फोन साइड में रख दें

हो सकता है यह वीडियो देखने के बाद आप मोबाइल फोन साइड में रख दें

स्क्रीनशॉट इस वीडियो से साभार लिया गया: youtube.com/watch?v=DFR-ruC43l4

इसमें दो राय नहीं कि मोबाइल फोन इंसान के लिए कितना अधिक कारगर साबित हुए हैं। पर यह भी उतना ही बड़ा सच है कि इसने हमें कुछ कदर गिरफ्त में ले लिया है कि हम इंसानी रिश्तों से दूर हो चले हैं। मोबाइल पर बात करने, अपडेट करने और अपडेट रहने की गरज के बीच संबंधों की गर्माहट कहीं गुम सी हो गई है। ऐसे में खबर के अंत में दिया गया यह वीडियो धीमे लेकिन मानवीय अंदाज में रिश्तों को फिर से बुनता सा लगता है...
 


15 अक्टूबर 2015 को किसान इंडिया द्वारा पोस्ट किया गया है इसे। यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 1,083,583 बार देखा जा चुका है।

वीडियो में लोगों को अपने अपने फोन में हर समय बिजी दिखाया गया है। केवल एक बुजुर्ग और बच्चे ही फोन से दूर दिख रहे हैं। ऐसे में ऐसा क्या होता है कि सभी लोग एक दूसरे से बेहद जुड़ाव महसूस करने लगते हैं.. यह जानने के लिए नीचे दिया गया वीडियो क्लिक करें।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com