विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2012

पान खाने पर पंचायत ने युवक समेत दो युवतियों के बाल कटवा डाले

पान खाने पर पंचायत ने युवक समेत दो युवतियों के बाल कटवा डाले
मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में एक युवक को दो युवतियों को पान खिलाना बहुत महंगा पड़ गया। पंचायत ने न केवल तीनों के सिर के बाल काट दिए बल्कि उनसे भारी जुर्माना भी लगाया गया। यही नहीं जुर्माना न दिए जाने पर एक परिवार को गांव छोड़ देने का फरमान भी सुना दिया गया है।

पुलिस के अनुसार मधेपुर प्रखंड की परवलपुर पंचायत के अंतर्गत नीमा गांव में शुक्रवार को मेला लगा था। मेले में परवलपुर के रहने वाले मोहम्मद मीनू की मुलाकात गांव की दो युवतियों से हो गई। मीनु ने दोनों को पान खिला दिया। इसकी जानकारी गावं वालों को हो गई।

अगले ही दिन गांव में पंचायत बैठी जिसमें तीनों युवक-युवतियों को परिजनों के साथ हाजिर किया गया। पंचायत ने तीनों के सिर के बाल काटने और 21-21 हजार रुपये का जुर्माना देने का फरमान सुनाया। इस फरमान के बाद युवक और एक युवती के परिजनों ने तो 21-21 हजार रुपये जमा कर दिए लेकिन एक युवती के परिजन गरीब होने के कारण अर्थ दंड नहीं चुका सके।

इसके बाद पंचायत ने उस युवती व उसके परिजनों को गांव से निकल जाने का तुगलकी फरमान सुना दिया। वह परिवार पंचायत के लोगों से गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने एक न सुनी। भेजा थाने को किसी तरह इस घटना की जानकारी मिल गई।

भेजा थाना प्रभारी गोपाल प्रसाद सिंह ने सोमवार को बताया कि मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जबकि सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Panchayat Order, Eating Paan, पंचायत का आदेश, पान खाने पर आदेश, पान खाने की सजा, Punishment For Eating Paan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com