
सोशल मीडिया (Social Media) एक समंदर (Sea) है. इस समंदर में कई लोग वायरल होते हैं. देश के जाने माने उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka)भी इस समंदर में खूब गोता लगते हैं. कहने का मतलब है कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हमेशा अपने फॉलोवर्स के लिए अच्छे कंटेंट शेयर करते हैं. उनके द्वारा शेयर किए गए कंटेंट काफी वायरल होते हैं. आज भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में उन्होंने दिग्गज कंपनी पेटीएम के संस्थापक (Paytm Founder) का डांस करने वाला एक वीडियो शेयर (Vijay Shekhar Sharma Dance) किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
वीडियो देखें
Scenes at Paytm office after SEBI approves one of India's largest IPOs ????????@vijayshekhar pic.twitter.com/6yQHKVBm39
— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 24, 2021
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पेटीएम कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा अपने साथियों के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. वो फिल्म लावारिस (Lawaaris) के मशहूर गाने ‘अपनी तो जैसे-तैसे.. (Apni To Jaise Taise) गाने पर जबर्दस्त तरीके से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं.
ये भी देखें- जैवलिन का पावरहाउस बन सकता है भारत, चैंपियनशिप में 100 से ज्यादा जैवलिन थ्रोअर्स बढ़ा रहे हौसला
हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘भारत के सबसे बड़े आईपीओ में से एक को सेबी की मंजूरी मिलने के बाद पेटीएम कार्यालय में जश्न का नजारा.'
इस वीडियो को 3 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है. इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी नज़र आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- पेएटीएम का सफ़लता का राज़ यही है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ये वीडियो दिल जीत लेने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं